कोई तुम सा नहीं…! सस्ती MG Comet इलेक्ट्रिक कार ने लोगों को किया खरीदने पर मजबूर, सिर्फ ₹519 के खर्च पर चलती है महीने भर!

Electric Car MG Comet, MG Comet EV Charging Cost: एमजी मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। बता दें इस अफॉर्डेबल सेगमेंट में एमजी मोटर्स की आई इस छुटकू इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने MG Comet के नाम से लांच किया गया है। इस छुटकू कार में कंपनी ने 2 दरवाजे दिए हैं और इसमें 4 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। मूलम हो कि यह कार सिर्फ सस्ती ही नहीं है, बल्कि यह हर महीने भी आपकी हजारों की बचत करती है। दरअसल यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट की अब तक की सबसे सस्ती कार होने के साथ-साथ सबसे कम खर्च पर चलने वाली कार भी है। ऐसे में आइए हम आपको एमजी कॉमेंट का महीने भर का खर्च बताते हैं।

519 रुपए में महीने भर चलेगी MG Comet

एमजी मोटर्स की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेंट की मंथली चार्जिंग कॉस्ट सबसे कम है। ऐसे में अगर आप इसके आंकड़े जानना चाहते हैं, तो बता दें कि ये कार सिर्फ ₹519 के खर्च में महीने भर चल सकती है। अगर नहीं यकीन तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप इतने कम खर्च पर इसी महीने भर चला सकते हैं

MG Comet electric car

MG Comet की मंथली चार्जिंग कॉस्ट

एमजी मोटर्स द्वारा जब इस जबरदस्त छुटकू कार MG Comet को ग्राहकों के लिए लांच किया गया था। उस दौरान यह दावा किया गया था कि इस कार की चार्जिंग कॉस्ट सबसे कम है। इस कार को आप महीने भर मात्र ₹519 में चला सकते हैं। यानी इस कार को महीने भर चलाने की कीमत आपके एक पिज़्ज़ा के बराबर है। ₹519 में महीने भर का सफर करना या अपने आप में एक हैरान कर देने वाली बात है और यही वजह है कि एमजी कोमेट कार को लेकर हर कोई यही कह रहा है कि कोई भी इस कार जैसा नहीं हो सकता।

कैसे और कितना दौड़ेगी MG Comet

अब इसके ₹519 के खर्च की बात करें तो बता दे कि यहां पर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस कॉस्ट को 1000 किलोमीटर के रन को ध्यान में रखते हुए कैलकुलेट किया है। यानी 1000 किलोमीटर के हिसाब से यह हुआ कि आप प्रतिदिन कार को लगभग 33 किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। इस हिसाब से यह कार महीने भर 1000 किलोमीटर चलेगी और इसके 1000 किलोमीटर की यात्रा का सफर आप ₹519 में तय कर सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।