Mahindra Atom Electric Car: महिंद्रा ला रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 3 लाख रुपए होगी कीमत; देखें रेंज और फीचर्स

Mahindra Atom Electric Car: महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक सेक्टर में खुद को मजबूत बनाने की कवायद में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में अब कंपनी ने अपने एटम इलेक्ट्रिक की पहली झलक 2 साल पहले ऑटो एक्सपो 2022 (Auto Expo 2022) में दिखाई थी। हालांकि कोरोना काल के दौरान इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। वहीं 2 साल बाद एक बार फिर इसकी लॉन्चिंग को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। अब देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर दिख रहा पॉजिटिव माहौल काफी जबरदस्त नजर आ रहा है, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बजट के चलते लोग सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।

जल्द लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

ऐसे में सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राह ताक रहे लोगों से टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कड़ी में महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को मार्केट में लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दे अगर यह आने वाले 2 दिनों में लांच होती है, तो यह देश की पहली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल बन जाएगी।

Mahindra Atom Electric Car

बता दे महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग से पहले इसकी डिटेल अप्रूवल सर्टिफिकेट के जरिए लीक हो गई है। सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी सामने आ गई है। वहीं इसके लॉन्च से पहले इसका सर्टिफिकेट नॉन ट्रांसपोर्ट कैटेगरी के तहत जारी किया गया था। वही लेटेस्ट सर्टिफिकेट ट्रांसपोर्ट कैटेगरी के मद्देनजर जारी किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

कितने वैरिएंट में लॉन्च होगी महिंद्रा एटम

बात इस कार के लॉन्च होने वाले वेरियंट की करे, तो बता दे कि महिंद्रा एटम के चार वैरिएंट आएंगे, जिसमें K1, K2, K3 और K4 शामिल हैं। इसके पहले वेरियंट K1 में आपकों 7.4 kWh बैटरी पैक, K2 में 144 Ah बैटरी पैक, K3 में 11.1 kWh बैटरी पैक और K4 में 216 Ah बैटरी पैक का जबरदस्त जोड़ मिल रहा है।

Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

बता दे इसके छोटे बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम और बड़ी यूनिट का वजन 47 किलोग्राम का बताया जा रहा है। इस कार की बैटरी टेक्नोलॉजी में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePO4 या LFP) का इस्तेमाल किया गया है, जो कई प्रकार के बेनिफिट्स देती है। ये इसकी लाइफ को बढ़ाता है।साथ ही इस कार में हाइ टेम्परेचर को सहने की क्षमता भी दी गई है।

सिंगल चार्ज में देगी 100km की रेंज

महिंद्रा कंपनी की इस नई एटम कार की मैक्स मोटर की पावर 3,950 rpm पर 8 किलोवाट की की दर से आंकी गई है। AIS-039 स्टैंडर्ट के मपताबिक इसकी इलेक्ट्रिकल एनर्जी की खपत K1 और K2 के लिए 90 Wh प्रति किमी और K3 और K4 के लिए 106 Wh प्रति किमी है।

Mahindra Atom Electric Car

 

इसके साथ ही कार के K1 और K2 वेरियंट के लिए रेंज लगभग 80 किमी होने की उम्मीद है। इसके अलावा K3 और K4 के लिए 100 किमी की रेंज होगी। बता दे इस कार के K1 और K3 वेरियंट एयर कंडीशनिंग के साथ नहीं आते है, यहीं वजह है कि यह गर्म और ह्यूमिडटी इलाकों में तक ही सीमित होंगी। बता दे इसके नॉन-एसी वैरिएंट फुल चार्ज करने पर ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा। महिंद्रा एटम की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपए हो सकती है। ये क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट में अकेला मॉडल होगा। इसमें 4 लोग आराम से ट्रैवल कर पाएंगे। खासकर शहर के अंदर या 100km की दूरी के लिए ये बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल बन जाएगा।

Share on