Cheap CNG Car: 3 लाख में घर ले जाये ये 4 CNG कारें, तुरंत मिलेगी डिलीवरी, जाने पूरी डिटेल

CNG Car Under 3 Lakh: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में जहां एक ओर लोग सीएनजी कारों और इलेक्ट्रिक कारों के प्रति खासा रुझान दिखा रहे हैं, तो वही इन कारों की कीमत उनके बजट से बाहर है जो बड़ी परेशानी है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप महज 3 से 5 लाख के अंदर ही घर ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको ईएमआई के झंझट में फंसने की जरूरत भी नहीं है और इन कारों की डिलीवरी आपको तुरंत मिल जाएगी।

2018 Maruti Alto 800 LXI CNG

अच्छी और सस्ती सीएनजी कार तलाश रहे हैं, तो आप इस कार को देख सकते हैं। सीएनजी के साथ आने वाली इस मारुति ऑल्टो के लिए 3.04 लाख रुपये की डिमांड की गई है। बता दे ये कार अब तक 95,040 km चल चुकी है। दिल्ली लोकशन में सेल के लिए मौजूद इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5C है और इसका मॉडल 2018 है। खास बात ये है कि के फर्स्ट ऑनर कार है और बेस्ट कंडीशन में है।

2018 Maruti Celerio VXI CNG

इसके अलावा इस लिस्ट में बिक्री के लिए मौजूद साल 2018 मॉडल वाली सीएनजी ऑल्टो के लिए 4.89 लाख रुपये की डिमांड की गई है। ये कार अब तक 49,841 km चल चुकी है और दिल्ली लोकेशन में सेल के लिए मौजूद है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-12 है। बता दे इस कार का मॉडल 2019 है और या फर्स्ट ऑनर कार है।

2019 Maruti Alto LXI CNG

इसमें शामिल अगली कार साल 2019 का मॉडल है। इस ऑल्टो सीएनजी के लिए 3.83 लाख रुपये की डिमांड की गई है। बता दे ये कार अब तक 41,807 km चली है, और सेल के लिए दिल्ली लोकशन में मौजूद है। इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-2C है, कार का मॉडल 2019 है और ये फर्स्ट ऑनर कार है।

2012 Maruti Wagon R 1.0 LXI CNG

सस्ती सीएनजी कारों की लिस्ट में शामिल 2012 Maruti Wagon R 1.0 LXI CNG मारुति वैगनआर की कीमत 2,58,000 रुपये की डिमांड की गई है, यह कार अब तक 55,633 km चल चुकी है और सेल के लिए दिल्ली लोकशन की कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है। ये भी फस्ट ऑनर कार है।

Kavita Tiwari