महंगा AC छोड़ खरीदें ये अनोखा पंखा, कम कीमत में देगा शिमला जैसी फीलिंग, लंबे बिजली बिल का भी झंझट खत्म

Orient Electric Cloud 3 Cooling Fan: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। मार्च की शुरुआत में ही दोपहर में निकलने वाली तेज धूप ने लोगों के लिए अभी से आने वाले समय के लिए परेशानियां बढ़ा दी है। ऐसे में अगर अभी से आप भी गर्मियों की प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको ओरिएंट इलेक्ट्रॉनिक के एक ऐसे अनोखा क्लाउड कूलिंग फैन के बारे में बताते हैं, जो आपको तप-तपाती गर्मी में भी 12 डिग्री टेंपरेचर की कूलिंग का फील देगा। खास बात यह है कि यह आपको इसी के लंबे बिजली बिल से भी निजात दिलाएगा।

Cloud 3 Cooling Fan

एसी से ज्यादा कूलिंग देने में है सक्षम

ओरियंट इलेक्ट्रॉनिक के इस फैन में लगे ब्लैड्स कमरे में कूल एयर फैला देंगे, जिसमें 3 लेवल की कूलिंग दी गई है। इसे यूजर अपनी जरूरत और अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। बता दे इस फैन में कूलर की तरह ही 4 से 5 लीटर का टैंक भी दिया गया है, जिसमें आपको पानी भरना होगा। एक बार पानी भरने पर यह 8 घंटे तक चल सकता है। इस फैन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इसे कहीं भी रख कर आराम से सो सकते हैं।

लंबे बिजली बिल से इस गर्मी मिलेगा छुटकारा

कंपनी ने अपने इस जबरदस्त अनोखे फैन को लेकर यह दावा किया है कि इस फैन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह दूसरे कूलिंग देने वाले इलेक्ट्रॉनिक जैसे कूलर या एसी की तुलना में बेहद कम बिजली खपत लेता है। ऐसे में आपको लंबे बिजली बिल से भी निजात मिल जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे चलने पर एक यूनिट की बिजली खींचता है।

Cloud 3 Cooling Fan

इस अनोखे फैन कूलिंग सिस्टम में फ्रेगरेंस डिस्पेंसरी दिया गया है, जिसमें आप पानी के साथ मिलाए जाने वाले किसी भी परफ्यूम को  ऐड कर अपने कमरे को कूलिंग के साथ-साथ महकदार भी बना सकते हैं। बता दे इस फैन में एक ब्रिज मोड़ दी दिया गया है। यह एल्गोरिदम की मदद से फैन की इंटेंसिटी को अलग-अलग रखता है।

दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उप्लब्ध

ऐसे में अगर आप इस अनोखे फैन को खरीदते हैं तो यह मॉडल 2 बॉक्स में आएगा, जिसे घर ले जाकर ग्राहक बड़ी आसानी से खुद इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आपको वाइट एंड ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं। इस फैन में कंट्रोल करने के लिए यूजर को एक रिमोट भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर आप इसे अपने पसंद के हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं।

Cloud 3 Cooling Fan

क्या है Cloud 3 Cooling Fan कीमत

बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि अमेजॉन कंपनी इस क्लाउड कूलिंग फैन को ₹11999 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर आपको दे रही है। वैसे फैन की कीमत ₹15999 रखी गई थी, लेकिन फिलहाल यह आपको ₹11999 की कीमत पर मिल रहा है। साथ ही इस प्रोडक्ट के साथ आपको 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Kavita Tiwari