Second Hand Bike In India: मोटरसाइकिल का शौक हर किसी को होता है। भारी तादाद में ऐसे लोग हैं, जो मोटरसाइकिल के जरिए ही अपना सफर करना पसंद करते हैं। स्टूडेंट से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों तक हर किसी को मोटरसाइकिल खरीदने की चाहत होती है, लेकिन कई बार उनकी यह चाहत उनके बजट के आगे फीकी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आपका बजट भी कम है और आप अपने इसी कम बजट में कोई अच्छी साइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताते हैं जो आप अपनी पॉकेट मनी बचाकर इकट्ठे किए हुए पैसों से भी खरीद सकते हैं।
बता दें इन मोटरसाइकिल की कीमत 30,000 रुपए के बजट के अंदर है। इस लिस्ट में होंडा एक्सट्रीम से लेकर टीवीएस स्पोर्ट्स जैसे मॉडल शामिल है। बता दें कि ये सभी सेकंड हैंड बाइक है, जिन्हें बाइक सेलिंग वेबसाइट बाइक देखो पर बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसमें हीरो, टीवीएस और बजाज के कई मॉडल उपलब्ध है, जिनकी कंडीशन, फीचर और माइलेज सब कुछ टॉप क्लास है।
Yamaha Gladiator RS
कम कीमत में बेस्ट बाइक की बात करे तो आप यामाहा की 2008 मॉडल Gladiator RS को देख सकते हैं। बता दे ये बाइक आप सिर्फ 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं। बात इसकी माइलेज की करें तो बता दे ये बाइक 56,000kms की दूरी तक चलाई गई है और इसके बाद भी यह 67 kmpl की माइलेज देती है। बता दे इस बाइक में 123.7cc का इंजन दिया गया हैष इस बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक अटैच है।
Bajaj Discover 150 S
बेस्ट चीप बाइक की लिस्ट में एक बाइक Bajaj Discover 150 S बाइक भी है, जो महज 20,000 रुपये में आप घर ले जा सकते बैं। बता दे ये बाइक एक डिस्क ब्रेक मॉडल है, जो करीब 68,918 किमी तक चलाई गई है। साल 2010 की इस बाइक में आपकों 144.8cc का इंजन मिल रहा है, जो 72 Kmpl की माइलेज देने में सक्षम बताया जा रहा है।
Bajaj Pulsar 180 ABS
इस लिस्ट में अगली बाइक Bajaj Pulsar 180 ABS है, जो लुक से लेकर फीचर तक के मामले में बेस्ट है। बता दे ये बाइक 2012 मॉडल है, जिसे खरीदने के लिए आपकों 25,500 रुपए खर्च करने होंगे। मालूम हो कि ये बाइक अब तक सिर्फ 43,500 किमी रक चलाई गई। आपकों इस Bajaj Pulsar 180 ABS की इस बाइक में 178.6 cc का इंजन, डबल डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS मिल रहा है, जो बेस्ट है।
Hero Motocorp Ignitor 125
बेस्ट बाइक की इस लिस्ट में अगली बाइक साल 2014 का Hero Motocorp Ignitor बाइक का मॉडल है। इसे आप सिर्फ 30 हजार रुपये में खरीद कर ले जा सकते हैं। बता दे इस बाइक में आपको 124.7cc का इंजन और 50 Kmpl की माइलेज मिल रही है। साथ ही इस बाइक में आपकों डिस्क ब्रेक भी दिया जा रहा है। ये भी जान ले कि ये बाइक अब तक सिर्फ 35,000 किमी तक ही चली है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024