Cheap and mileage bikes in india: बाजार में एक एक से बढ़कर एक दमदार लुक और डिजाइन वाले मोटरसाइकिल मौजूद है। सड़क पर आपने कई तरह की मोटरसाइकिल को चलते हुए देखा होगा। पर अगर आप रोजाना बाइक का सफर करते हैं तो आपको एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की जरूरत होगी। आम आदमी के लिए कम दाम में हमेशा बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की तलाश रहती है। ऐसे में आज हम इसी तरह के बाइक के बारे में बताएंगे जो आपको कम दाम में बेहतर माइलेज देगा। आइए जानते हैं…

Bajaj CT110X
सबसे पहले हम एक ऐसे बाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रोजाना काम के लिए काफी बेहतर रहेगा। इस बाइक का नाम Bajaj CT110X है जिसकी कीमत मात्र ₹67322 से शुरू होती है। इस बाइक में 115.45 सीसी का इंजन लगा होता है जो 8.6 पीएस की पावर के साथ 9.8 एमएम का टोर्क उत्पन्न करता है । इसमें 4 गियर भी दिए गए हैं। यह बाइक आप 90 KMPH स्पीड तक चला सकते हैं। इसके कलर की बात करें तो यह -इबोनी ब्लैक-रेड, मैटे व्हाइट ग्रीन और इबोनी ब्लैक-ब्लू कलर मे उपलब्ध है। यह बाइक आपको 70 KMPL का माइलेज देती है

TVS SPORT
टीवीएस की TVS SPORT बाइक भी सस्ती कीमत में बेहतर माइलेज देने वाली सेगमेंट में एक अच्छी बाइक है। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹64050 है । इस बाइक 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर है। यह 8.29 पीएस की पावर के साथ 8.7 एनम का टोर्क देता है। इसमें भी 4 गियर दिए गए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph है। वही इसकी माइलेज की बात करें तो 75 Kmplका माइलेज देती है।

Hero HF100
हीरो बाइक का भारतीय बाजार में अलग ही क्रेज है। हीरो बाइक सेल के मामले में सबसे आगे रहती है। रोजाना इस्तेमाल और कम दाम में बेहतर माइलेज बाइक मे Hero HF100भी शामिल है। इस बाइक की कीमत 54,962 रुपय से शुरू होती है। इस बाइक का इंजन 97.2 सीसी का है, जो 8ps पावर के साथ 8.05 एनम का टोर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक का माइलेज 70 Kmpl है।