Chanakya Niti Tips: चाणक्य नीति के अनुसार रोजाना सुबह करे यह काम, धन की नहीं होगी कमी

Chanakya Niti Tips: आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में कई ऐसी बातें बताई है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की जिंदगी की समस्याएं हल होती है. हम आपको चाणक्य नीति में बताए गए कुछ ऐसी बातों को बताएंगे जिन्हें सुबह उठकर करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलेगा.

करें ये काम(Chanakya Niti Tips)

आचार्य चाणक्य कहते हैं इंसान को हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. क्योंकि धार्मिक दृष्टिकोण के साथ साथ यह स्वास्थ्य के दृष्टि से बेहतर माना जाता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सुबह जल्दी उठना ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है. इसके बाद स्नान आदि से निवृत्त होकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है.

बनेंगे तरक्की के योग

स्नान आदि से निवृत होने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपके लिए तरक्की का योग बनता है. सूर्य को अर्ध्य देने के बाद भगवान के नाम की माला जपानी चाहिए और इसके बाद इस माला के साथ घिसा हुआ चंदन भी भगवान नारायण को अर्पित करें. इसके बाद यह चंदन अपने माथे और गर्दन पर लगाए. ऐसा करने से भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है और दिमाग शांत रहता है.

Also Read: Chanakya Niti: इन 6 लोगों दूर-दूर तक नहीं रखने चाइए कोई संबंध, वरना ज़िंदगी का नाश है निश्चित

whatsapp channel

google news

 

शरीर रहेगा स्वस्थ

आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति का निरोग होना भी उसका सबसे बड़ा सुख है. ऐसे में अपने को स्वस्थ रखने के लिए आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सुबह उठकर अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ समय निकाले और योग कसरत का सहारा ले. जब व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहेगा तभी व्यक्ति अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा.

Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से प्राप्त ये जानकारियां  यहाँ शेयर की गई हैं। इस लेख से हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, अतः यूजर इसे महज सूचना समझकर ही लें।   इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर की ही रहेगी।’

Share on