बिहार में बजा चमकी बुखार का अलार्म, 2019 के हालात याद कर CM नीतीश ने दिये सतर्कता के आदेश

बिहार (Bihar) में एक बार फिर चमकी बुखार (Chamki Bhukar) का अलार्म भर चुका है। इसके प्रकोप के साए में अब तक कई बच्चे आ चुके हैं। वहीं हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पहले से स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में सचेत रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाकर इस बीमारी (AES In Bihar) के बारे में बच्चों को जानकारी देने की अपील भी ग्रामीणों से अधिकारियों ने की है। इस कड़ी में रविवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में इलाज के लिए पहुंची बच्ची में चमकी बुखार (AES Case In Bihar) की पुष्टि हुई है। साथ ही सस्पेक्ट के तौर पर भर्ती 4 में से 2 बच्चों में एएसई के लक्षण की पुष्टि डॉक्टरों ने की है।

AES In Bihar

सरकारी अस्पतालों की लापरवाही का हुआ खुलासा

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में एएसई को लेकर पहले से कई तैयारियों के निर्देश दिए गए है। वहीं हालातों को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक केयर इंडिया की टीम इन तैयारियों को लेकर जिले के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण भी कर रही है, हालांकि निरीक्षण के दौरान जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें पता चला कि एसओपी के अनुसार इलाज के लिए दवा ही उपलब्ध नहीं है। इसके बाद सिविल सर्जन को भी इसकी जानकारी दी गई। रिपोर्ट पर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के प्रबंधक और पीएचसी प्रभारियों से इस मामले में जवाब मांगा है।

AES In Bihar
File Image

सिविल सर्जन को किया सस्पेंड

इस दौरान बिहार सरकार के उप सचिव शैलेश कुमार ने मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया है। बता दे 7 अप्रैल को इस मामले में महत्वपूर्ण बैठक में सीएस गैरहाजिर रहे। ऐसे में अगले दिन अपर मुख्य सचिव अन्य अधिकारियों के साथ जांच के लिए पहुंचे, तो कई तरह की लापरवाहीयो का खुलासा हुआ। इस दौरान जब सीएस को जवाब के लिए बुलाया गया, तो वह नदारद दिखे जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

CM Nitish On AES In Bihar

मुख्यमंत्री ने दिये सतर्कता के आदेश

चमकी बुखार के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले से लोगों को जागरूक रहने और सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चा यदि रात में नहीं खाया है तो समझ लीजिए कि खतरे के संकेत है। इसके लिए सभी को सजग रहना है और बच्चे को रात को खाना खिला कर ही सुलाना है। जिस तरह से गर्मी का स्तर बढ़ रहा है उससे बीमारी के बढ़ने की आशंका भी ज्यादा है। इसलिए सब लोग इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने साल 2019 के हालातों का भी जिक्र कियाय़ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में साल 2019 में सबसे ज्यादा चमकी बुखार के मामले सामने आए थे। ऐसे में बीते सालों में प्रभावित पांच प्रखंडों में आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए गए। साथ ही स्वास्थय विभाग को इस मामले में पहले से सजग रहने के आदेश भी दिये।

Kavita Tiwari