17 लाख वाहनों के चालकों पर गिरेगी चालान का गाज, सरकार ने शुरू की कार्रवाई की तैयारी

गाड़ी, मोटरसाइकिल, स्कूटर सहित अन्य तरह के वाहनों के खिलाफ सरकार (State Government) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी किसी तरह का वाहन चलाते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें क्योंकि यह आपके बड़े काम की है। दरअसल दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Valid Pollution Control Certificate) वाहन चलाने वाले लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं इस मामले में सरकार उनसे प्रमाण पत्र ना होने पर जुर्माना भी वसूल करेगी।

17 लाख वाहन चालकों पर गिर सकती है चालान की गाज

इस मामले में अधिकारियों द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक मौजूदा समय में दिल्ली में 13 लाख दो पहिया और 3 लाख तक कार चालकों सहित कुल 17 लाख से अधिक मौजूद वाहन चल रहे हैं, जो बिना वैध पीयूसी (PUC) के सड़कों पर दौड़ने से वायु प्रदूषण फैल रहा है। ऐसे लोगों पर सरकार की चालान की गाज जल्द ही गिरने वाली है।

इस मामले पर एक अधिकारी ने यह भी बताया कि हाल ही में विभाग की ओर से लगभग 14 लाख वाहन मालिकों को वैध पीयूसी प्राप्त करने के मद्देनजर एसएमएस भी भेजे गए हैं। साथ ही इस मैसेज में यह भी बताया गया है कि अगर वह समय पर वैध पीयूसी प्राप्त नहीं करते, तो उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

सरकार के आलाधिकारियों का कहना है कि दो-तीन महीने के अंदर प्रदूषण का मौसम आ जाएगा और इससे पहले ही सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों से निकलने वाला धुआं कम हो सके। इसके लिए सरकार की ओर से वाहन चालकों को जल्द से जल्द वैध पीयूसी प्राप्त करने के लिए लोगों को चेतावनी भी दी गई है।

Kavita Tiwari