Chak De! India मूवी शाहरुख खान से पहले सलमान को हुई थी ऑफर, इस वजह से किया था मना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी जिसने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इन फिल्मों में निभाये गए हर एक किरदार लोगों के दिलों में बस जाते हैं जिसका परिणाम यह होता हैं कि उन सितारों द्वारा निभाये गए किरदारों की जगह दर्शक किसी और को इमेजिन भी नही कर पाते फिर चाहे वो कोई भी हो।

आपको बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की फ़िल्म “चक दे इंडिया” तो याद ही होगी जिसने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। यह फ़िल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी। इसमे कोच के किरदार में शाहरुख खान ने कमाल कर दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए निर्देशकों की पहली पसंद किंग खान नही बल्कि भाईजान यानी कि सलमान खान थे। जी हाँ, सलमान खान ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया था तब जाकर इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान को चुना गया और उन्होंने इस किरदार के लिए झट से हामी भर दी थी। यह फ़िल्म शाहरुख खान के करियर की शानदार फिल्मों में से एक हैं।

वैसे क्या आपको पता है इस फ़िल्म में कबीर खान के रोल के लिए सलमान खान ने क्यों मना किया था। दरअसल उन दिनों सलमान खान कॉमेडी जॉनर की फिल्में कर रहे थे और उन्हें यह लगा कि इस तरह के सीरियस रोल उनके द्वारा करना फ़िल्म के लिए सही नही होगा। इस बात का खुलासा सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान के प्रमोशन इवेंट के दौरान किया था। उन्होंने शुरू में तो बड़े मजाकिया अंदाज में फ़िल्म को छोड़ने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि यह फ़िल्म उन्होंने इसलिए छोड़ी थी, क्योंकि शाहरुख खान के हिस्से में भी कुछ ग्रेट फिल्में होनी चाहिए।

लेकिन फिर बाद में सलमान ने इसका असली जवाब देते हुए बताया कि जब उन्हें चक दे! इंडिया आफर हुई थी तब उनकी इमेज कुछ अलग थी। उस समय वह पार्टनर जैसी फिल्में कर रहे थे जो उनके चके दे के रोल से बिल्कुल अलग था। उस समय चक दे उनकी जॉनर की फिल्म नहीं थी. यह एक सीरियस किस्म की फिल्म थी और वह उस वक़्त कमर्शियल फिल्में कर रहे थे।

बात करें अगर “चके दे! इंडिया” की तो यह फ़िल्म हॉकी खिलाड़ियों के एक कोच पर बेस्ड है जो एक महिला हॉकी टीम को ट्रेनिंग देता हैं और इंटरनेशनल मैच में जीत दिलाता हैं। यह फ़िल्म जब पर्दे पर आई थी तब लोगों ने इसे खूब सराहा था और इस फ़िल्म को बेहद प्रसंशा मिली थी। इतना ही नही यह फ़िल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

Manish Kumar

Leave a Comment