Tuesday, March 21, 2023
spot_img

‘चक दे इंडिया’ फेम चित्राशी रावत 11 सालों के रिलेशनशिप के बाद बनेंगी दुल्हन, जानें कौन होंगे दुल्हे राजा?

Chitrashi Rawat And Dhruvaditya Bhagwanani: शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया (India De India) से लोगों के दिलों पर अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ने वाली चित्रांशी रावत जल्द ही शादी (Chitrashi Rawat Wedding) के बंधन में बंधने वाली हैं। 11 साल से वह जिस बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी, उन्हीं के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। चित्रांशी के बॉयफ्रेंड का नाम ध्रुव आदित्य भगवानानी है। इन दोनों की पहली मुलाकात प्रेययी के सेट पर हुई थी। इस मुलाकात के साथ शुरू हुआ दोस्ती का रिश्ता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।

whatsapp

Chitrashi Rawat And Dhruvaditya Bhagwanani

11 साल से रिलेशनशिप में थे चित्रांशी रावत

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांशी रावत 11 सालों से ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ रिलेशनशिप में थी। फिल्म के सेट पर हुई पहली मुलाकात के साथ शुरू हुए उनके इस रिश्ते का सफर जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाला है। दोनों 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी करने वाले हैं। बता दें दोनों ने पिछले साल अपने रिलेशनशिप के 11 साल पूरे किए थे। वही 12 साल में यह रिश्ता एक अलग ही नाम के साथ जुड़ जाएगा।

Chitrashi Rawat And Dhruvaditya Bhagwanani

whatsapp-group

कौन है चित्रांशी रावत के पति धुरुवादित्य

हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान चित्रांशी रावत ने बताया कि उनके होने वाले पति ध्रुवादित्य भगवानानी रायपुर के ही रहने वाले हैं। उनकी शादी बिलासपुर में होने जा रही है। अपनी शादी की सभी रस्मों का खुलासा भी खुद चित्रांशी ने ही किया था। इस दौरान उन्होंने खुद बताया कि उनकी शादी दोपहर में होगी। शादी से पहले हल्दी,। मेहंदी और कॉकटेल पार्टी भी रखी गई है साथ ही इन सभी रस्मों के बीच सगाई की रस्म को भी किया जाएगा।

Chitrashi Rawat And Dhruvaditya Bhagwanani

मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान चित्रांशी ने यह भी बताया कि- मैं कोर्ट मैरिज करना चाहती थी… हमने सोचा था कि हम सिंपल तरीके से शादी करेंगे… पैसे बचाएंगे और घूमेंगे, लेकिन हमारा परिवार भी इसमें शामिल होगा और फिर घर की तरफ से यह दबाव भी बनने लगा कर शादी एक बार होती है, तो अच्छे से होनी चाहिए।

इस दौरान चित्रांशी ने यह भी कहा कि ध्रुव और मैं इसे शादी की तरह नहीं देख रहे, बल्कि यह हमारे परिवार और खास दोस्तों के साथ हमारी रिलेशनशिप का सेलिब्रेशन है। हमने डेढ़ महीने पहले ही शादी की तारीख को फाइनल कर लिया था। वहीं इस दौरान जब चित्रांशी से उनके हनीमून को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा पहले शादी करले फिर उसके लिए प्लानिंग करने का मौका भी मिल जाएगा।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles