बेटियों के लिए वरदान है सरकार द्वारा चलाई ये 6 योजनाएं, घर बैठे उठा सकते है आप इसका लाभ

केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi Government) में अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के लिए कई तरह की खास योजनाओं की शुरुआत की। इस कड़ी में सरकार ने महिला सशक्तिकरण (Woman Empowerment) की दिशा में कई ऐसे कदम उठाएं, जिसका लाभ सीधे तौर पर देश की महिलाओं को मिला। सरकार का इन योजनाओं को चलाने का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना सिखाना और देश के हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि मोदी सरकार (Modi Government) के राज में महिलाओं के लिए कौन-कौन सी कल्याणकारी योजनाएं (Woman scheme Start By Modi Government) चलाई गई।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना

मोदी सरकार ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। बता दें ये योजना 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए खास तौर पर चलाई गई है। ये 15 सालों के बचत योजना के मद्देनजर काम करती है। इसमें आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं और उसके पूरे हो जाने के बाद इसमें जमा आपका पूरा पैसा सरकार के दिए गए बजट प्रतिशत के साथ जोड़कर बेटी के 21 साल के होने पर आपको मिलेगा।

Safe Motherhood Assurance Suman Yojana

whatsapp channel

google news

 

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना

इस योजना के तहत 100 फ़ीसदी डाक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में महिलाओं के प्रसव का खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि प्रसव के दौरान मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य की पूरे तरीके से देखभाल की जा सकें। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 10 अक्टूबर 2019 को की थी।

Also Read:  Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2019 को उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर ग्रहणी महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए थे। बता दे अब तक देश के लगभग 9 करोड परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है।

Beti Bachao Beti Padhao Scheme

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से की थी। इस योजना का उद्देश्य देशभर में घटते लिंग अनुपात और गिरावट को कम करने के साथ-साथ महिलाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। बता दे इस योजना में उन महिलाओं की मदद भी की जाती है, जो किसी प्रकार की घरेलू हिंसा का शिकार होती है। ऐसी महिलाएं अगर चाहे तो पुलिस, कानूनी या चिकित्सा से जुड़ी सेवाओं को टोल फ्री नंबर 181 पर फोन कर ले सकती हैं।

Free Sewing Machine Scheme

फ्री सिलाई मशीन योजना

मोदी सरकार ने जो महिलाएं सिलाई कढ़ाई में रुचि रखते हैं उनके लिए फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ अब देश भर के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाता है। भारत सरकार ने इस योजना के मद्देनजर हर राज्य में 50,000 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी थी। इस योजना के मद्देनजर केवल 20 से 40 साल की महिलाओं को आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाने की छूट दी गई थी।

Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

Mahila Shakti Kendra Scheme

महिला शक्ति केंद्र

बता दे महिला शक्ति केंद्र की शुरुआत सरकार द्वारा 2017 में लांच की गई। ये सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण की तैयारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई। इस योजना के मद्देनजर गांव-गांव की महिलाओं को सामाजिक भागीदारी के माध्यम से सशक्त करने और उनकी क्षमता को हर घर तक पहुंचाने के तहत इस योजना में राष्ट्रीय राज्य और जिला स्तर पर महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा दिया गया।

Share on