Electricity Bill:अगर आप भी भारी बिजली बिल को लेकर परेशान हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की तरफ से एक ऐसा सराहनीय कदम उठाया गया है जिसकी वजह से आपका बिजली भी काफी हद तक कम हो जाएगा. जी हां आपको इसके लिए अब टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार बिजली की दरें तय करने के लिए एक नया नियम दिन के समय (TOD) को लागू करने वाली है. ऐसा होने से देशभर में बिजली उपभोक्ताओं को दिन के समय बिजली खपत का प्रबंधन कर बिजली बिल में 20% तक बचाने का फायदा मिल सकता है। आइये डिटेल में जानते हैं …
दिन के समय बिजली की दरें नहीं रहेगी एक समान
आपको बता दें कि नए नियम (TOD) के मुताबिक दिन के अलग-अलग समय के लिए बिजली की अलग-अलग दरें रहेगी। यह व्यवस्था लागू होने से बिजली के सर्वाधिक खपत वाले समय (पीक आवर) में ग्राहक को कपड़े धोने या खाना बनाने जैसे कामों में परहेज करने पड़ेंगे। उपभोक्ता इस नई व्यवस्था में कपड़ा धोने या फिर खाना बनाने वाले कार्य को पीक आवर मे ना कर साधारण समय में कर सकेंगे, जिसमें उपभोक्ता को कम बिजली की दर से चार्ज लिए जाएंगे।
TOD की व्यवस्था 1 अप्रैल 2024 से 10 किलो वाट या फिर उससे ज्यादा मांग वाले वाणिज्य एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए लागू की जाएगी। कृषि छोड़कर अन्य सभी उपभोक्ताओं के लिए यह नियम 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा। हालांकि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए TOD व्यवस्था तब लागू होगी जब वे इस तरह के नए मीटर लगवा लेंगे।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत सरकार ने बिजली उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन कर मौजूदा शुल्क प्रणाली में दो तरह के बदलाव किए हैं। यह बदलाव दिन के समय (TOD) शुल्क प्रणाली की शुरुआत तथा दूसरी स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधानों की संगत बनाने से जुड़े हैं।
क्या है TOD सिस्टम
नए नियम TOD ( दिन के समय) के अनुसार बिजली की दिनभर की दरें एक ना होकर यह समय के अनुसार अलग-अलग होगा। इसकेनए नियम के मुताबिक बिजली की दरें पीक आवर के लिए 10 से 20 परसेंट ज्यादा होंगे, वही सामान्य आवर में यह 10 से 20 परसेंट कम रहेगी। इससे उपभोक्ता अपने ज़्यादातर काम जो बहुत जरूरी ना हो उसे पीक समय मे ना कर साधारण समय मे कर 20 परसेंट तक अपना बिजली बिल बचा पाएगे।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024