बिहारवासी उठायेंगे FM का लुत्फ, दरभंगा, कटिहार, सहित इन जिलों में रेडियो स्टेशन को मंजूरी

बिहारवासी अब रेडियो एफएम (FM Station In Bihar) का लुत्फ उठा सकेंगे। दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) की मंजूरी के बाद दरभंगा-सहरसा सहित राज्य के कुछ अन्य जिलों में भी केंद्र सरकार की ओर से एफएम रेडियो स्टेशन (Central Government Approval On Bihar Radio Station) खोलने की मंजूरी मिल गई है, जिसके साथ ही अब बिहार में जल्द ही एफएम रेडियो स्टेशन खुल जाएंगे और बिहारवासी भी एफएम रेडियो (Redio Service In Bihar) का लुत्फ उठा सकेंगे। इस कड़ी में सबसे अधिक क्षमता वाला स्टेशन सहरसा में स्थापित किया जाएगा।

बिहार में कहां-कहां खुलेंगे एफएम रेडियो स्टेशन

जानकारी के मुताबिक जहां एक ओर बिहार के सहरसा में सबसे अधिक क्षमता वाला रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 10 किलो वाट होगी। इससे 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में लोग एफएम रेडियो का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दे मौजूदा समय में सहरसा के दिवारी में 100 वाट का एफएम रेडियो स्टेशन काम कर रहा था. जिसका लुत्फ सहरसा के 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग उठा रहे थे। हालांकि शहर के लोग अभी भी इस सुविधा से महरूम थे, लेकिन अब जल्द ही उन्हें भी यह सुविधा मिल जाएगी। सहरसा रेडियो स्टेशन के खुल जाने से खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा सीमावर्ती के लोग भी इस का लुफ्त उठा सकेंगे।

सहरसा के अलावा कटिहार में 5 किलोवाट क्षमता का एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिससे 20 किलोमीटर के दायरे के लोग असम का लुत्फ उठा पाएंगे। दरभंगा में 5 किलोवाट की क्षमता वाला एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है, जिससे 20 किलोमीटर के दायरे के लोगों को इसकी पूरी फ्रीक्वेंसी मिलेगी। वहीं गोपालगंज में 1 किलोवाट क्षमता वाला एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिससे 5 किलोमीटर के दायरे के लोग इसका लुत्फ उठा पाएंगे।

कितने करोंड़ की लागत से खुलेगा रेडियो स्टेशन

गौरतलब है कि साल 2021 में केंद्र सरकार ने दूरदर्शन केंद्र को बंद कर दिया था। वही इस कड़ी इस कड़ी में तीन फेस में अधिकांश केंद्रों को बंद कर दिया गया था, जिससे सहरसा सहित अन्य दूरदर्शन केंद्र भी शामिल है। सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि सहरसा के दिवारी स्टेशन में दूरदर्शन केंद्र बंद होने के बाद से ही एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए लगातार कवायद जारी थी।

whatsapp channel

google news

 

सहरसा में 10 किलो वाट का एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिसका निर्माण में 9 करोड 62 लाख का खर्च आएगा। रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से लोग गाना, समाचार आराम से एफएम पर सुन सकेंगे। इसकी क्षमता 60 से 70 किलोमीटर की बताई जा रही है।

एफएफ की बढ़ाई जायेगी क्षमता

इसके साथ ही इन एफएम रेडियो स्टेशन की क्षमता को बढ़ाने को लेकर भी तैयारी चल रही है। सहरसा, कटिहार में इन रजिस्ट्रेशन की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। दूरदर्शन के एक अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि सहरसा की क्षमता 30 किलोवाट तक की जानी चाहिए, ताकि नेपाल के रेडियो का सीमावर्ती क्षेत्रों में मुकाबला किया जा सके। साथ ही कटिहार की क्षमता 10 किलोवाट करने की जरूरत है, ताकि बांग्लादेश के रेडियो के प्रचार प्रसार को रोका जा सके। यह देश की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

अगले साल तक शुरु हो सकते हैं ये रेडियो स्टेशन

इस दौरान उन्होंने एफएम रेडियो स्टेशन को स्थापित करने में आने वाले खर्च पर भी बात की। बता दे सहरसा में एफएम रेडियो को स्थापित करने में 9 करोड़ 62 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा कटिहार में यह बजट 8 करोड़ 47 लाख रुपए, दरभंगा में 10 करोड़ 48 लाख रुपए और गोपालगंज में 9 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च आएंगे। बता दे इस परियोजना के मद्देनजर जल्द ही राज्य के इन हिस्सों में रेडियो स्टेशन स्थापित करने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर काम सुचारू ढंग से चलता रहा तो अगले साल तक इन रेडियो स्टेशन को चालू कर दिया जाएगा।

Share on