Ring road in Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बाद अब दरभंगा में भी रिंग रोड (Ring Road In Darbhanga) के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से दरभंगा में रिंग रोड बनाने के लिए राज्य सरकार को डीपीआर बनाने के आदेश दिए गए हैं। बता दे डीपीआर मिलते ही रिंग रोड के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। इस साल केंद्र सरकार ने बिहार को 4 शहरों में रिंग रोड बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसी के आलोक में बिहार सरकार (Bihar Government) के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने NHAI को गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर रिंग रोड के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।
बिहार के इन शहरों में बनेंगे रिंग रोड
केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस मंजूरी के साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा इस रिंग रोड के निर्माण को लेकर बैठक भी की गई। इस बैठक में दरभंगा और मुजफ्फरपुर के एलाइनमेंट को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। हालांकि गया वह भागलपुर के एलाइनमेंट की मंजूरी को लेकर केंद्रीय टीम ने स्थल भ्रमण की बात कही थी। इस क्रम में अब केंद्र सरकार सबसे पहले दरभंगा रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने के आदेश दे चुकी है।
केन्द्र ने रिंग रोड़ के लिए मांगा डीपीआर
इस मामले पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा था, जिसमें दरभंगा रिंग रोड के तहत डिलाई में शोभन के बीच बनाने वाली सड़क के लिए डीपीआर बनाने को कहा गया है। दरभंगा शहर के उत्तरी छोर में रिंग रोड का काम नेशनल हाईवे-57 का काम पहले पूरा किया जाएगा, जबकि पूर्वी छोर में आमस-दरभंगा-जयनगर एक्सप्रेस-वे रिंग रोड का काम होगा। इसके अलावा पश्चिमी व दक्षिणी छोर के लिए इलाही के शोभन के बीच सड़क बनाई जाएगी, जो कि 11 किलोमीटर लंबी होगी।
बिहार में जल्द बिछेगा सड़को का का जाल
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते बिहार से आने वाली गाड़ियों को अनावश्यक रूप से शहर के भीतर से होकर गुजरना पड़ता है। इससे शहरवासियों को भी लंबे जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है।
वही हाल ही के सालों में यातायात घनत्व के प्रतिशत में होने वाली वृद्धि के कारण कई शहरों में रिंग रोड की जरूरत महसूस हुई है, जिसके चलते राज्य सरकार ने रिंग रोड बनाने के मामले को प्राथमिकता देते हुए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। वही आबादी व्यवसायिक गतिविधियों के लिहाज से भी रिंग रोड के लिए चार प्रमुख शहरों का चयन किया गया है, जिससे यहां के लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगी एवं उनका समय भी बचेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024