पंचतत्व में विलीन हुए हिंदुस्तान के वीर सपूत विपिन रावत, 17 तोपों से दी गई सलामी, देखें विडियो

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने वाले देश के सबसे बड़े अधिकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका का पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर स्थित श्मशान भूमि में आज शाम यानी कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार (CDS General Bipin Rawat Funeral)कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई, इसके साथ ही 33 सैनिक कर्मियों ने भी इन की अंतिम विदाई दी। शमशान भूमि परिसर में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हुई पड़ी थी, सारे लोग हिंदुस्तान के इस वीर सपूत की आखिरी विदाई में अपना आंसू बहा रहे थे।

अंतिम संस्कार के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी  पूर्व सेना अध्यक्ष, फ्रांस बांग्लादेश, भूटान के अलावा कई अन्य देश के अधिकारी के साथ 800 जवान मौजूद रहे।

Vipin Rawat

आपको बता दें कि इससे पहले सुबह इसी हादसे में शहीद होने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार किया गया। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को  भी श्रद्धांजलि देने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे।

whatsapp channel

google news

 

आगे और पीछे तीनों सेना के 99-99 जवान साथ चल रहे थे

Vipin Rawat

भारत माता के सपूत बिपिन रावत को अंतिम संस्कार के समय सभी की आंखें रो रही थी और बस अपने इस वीर सपूत कि खोने का गम उनके दिलों से यह पूछ रहा था कि क्या ये सच है। कामराज मार्ग स्थित  रावत की आवास से करीब 2:15 इन की अंतिम यात्रा शुरू हुई।  जनरल रावत को सर्वोच्च सम्मान देते हुए उनके पार्थिव शरीर गन कैरिज पर बरार स्क्वायर तक लाया गया।

Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

Vipin Rawat

गन गैरेज के आगे और पीछे तीनों सेना के 99-99 जवान साथ चल रहे थे। इसके साथ  हजारों लोगों की हुजूम अपने वीर सपूत को आखिरी विदाई देने के लिए शामिल हुए थे। सभी लोग के हाथों में तिरंगा था और सभी लोग यह नारे लगा रहे थे भारत माता की जय और अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दे रहे थे।

Share on