कार में सुपरफास्ट माइलेज चाहिये? तो आज ही अपनाये ये आसान सी ट्रिक

Car mileage increase tips: हर कोई ये ही चाहता है कि उनकी कार बेहतर माइलेज देने में सक्षम हो। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम जहां लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं, तो वही बढ़िया माइलेज पाने के लिए लोग कई अलग-अलग तरह के तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में एक्सपोर्ट्स बेहतर माइलेज के लिए ड्राइविंग के तरीके को सबसे कारगर बताते हैं। तो आइए हम आपको ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताते हैं, जिनके जरिये आप अपनी कार की माइलेज को सुपर स्पीड में बढ़ा सकते हैं।

कैसे बढ़ा सकते हैं कार की माइलेज?

  • कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको कार की स्पीड पर खासतौर पर ध्यान देना होगा। दरअसल खुली सड़क पर जब भी ड्राइव करें, तो टॉप गियर में गाड़ी को 80kmph की स्पीड पर मेंटेन करके ही चलाएं। इससे ऊपर आप स्पीड को जितना बढ़ाएंगे, फ्यूल भी उतनी ही तेजी से खर्च होगा और माइलेज पर भी असर पड़ेगा।
  • इसके साथ ही कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए एक बात का और ध्यान रखें कि बार-बार ब्रेक ना लगाएं। बार-बार ब्रेक लगाने से कार की माइलेज पर काफी असर पड़ता है। बार-बार ब्रेक लगाने से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने आगे चलने वाली गाड़ी से एक पर्याप्त दूरी मेंटेन करके अपनी कार को चलाएं। इसके साथ ही सामने आ रहे स्पीड ब्रेकर यानी अन्य अवरोध के दौरान कार की स्पीड को पहले ही कम कर ले, ताकि ब्रेक ना लगाना पड़ेगा।
  • गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने के लिए क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करें। दरअसल गाड़ियों में लंबे समय से क्रूज कंट्रोल का एक फीचर आ रहा है। इस फीचर के जरिए आप अपनी कार की स्पीड को सेट कर सकते हैं। हाईवे और खुली सड़क पर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते ,हैं जिससे आपको काफी बेहतरीन माइलेज मिलेगा।
  • वही गाड़ी को हमेशा सही गैर में चलाना भी आपकी माइलेज पर काफी असर डालता है हाय गियर में कम स्पीड और लो गियर में हाई स्पीड से फ्यूल की बर्बादी होती है स्पीड के हिसाब से गेयर बदलना बेहद जरूरी होता है इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर दबाव नहीं पड़ता और आपकी माइलेज बेहतर रहती है।
  • इसके अलावा एक बात का और खास तौर पर ध्यान रखें कि जब भी अपनी कार की स्पीड को बढ़ाएं ,तो अचानक से स्पीड ना बढ़ाएं। आराम-आराम से स्पीड बढ़ाएं। अचानक से स्पीड बढ़ाने का असर आपकी कार के इंजन पर पड़ता है और इससे फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है। अगर आप आराम से कार की स्पीड को बढ़ाते या कम करते हैं तो आपको कार अच्छी माइलेज देती है।
  • इसके साथ ही एक और बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि जब भी सड़क पर गाड़ी चलाएं, तो हमेशा एक ही लेन में गाड़ी को बढ़ाएं। बार-बार लेन बदलने से आपकी कार की स्पीड और माइलेज दोनों पर बहुत असर पड़ता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।