बिहार के इस जिले को चार बाईपास की सौगात, शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात

Bypass In Aurangabad: औरंगाबाद जिले को एक साथ चार बाईपास की सौगात मिली है। शहर के अंबा बाजार के समीप बाईपास बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पथ निर्माण विभाग दफ्तर पटना को सौंपा गया है। औरंगाबाद से अंबा होते हुए झारखंड राज्य के हरीगंज के रास्ते पड़वां को जाने वाली नेशनल हाईवे-139 औरंगाबाद के हरीगंज बाजार एवं सांडा के बाईपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज हो गई है। टू लेन में बाईपास का निर्माण किया जाना है। अंबा में निर्माण होने वाला बाईपास भी टू लेन में होगा। बिहार सरकार को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया है। 11 किलोमीटर लंबा बाईपास अंबा के नजदीक बनेगा। बाईपास के बनने से प्रतिदिन होने वाली जाम की समस्या से लोग निजात पा लेंगे और आवागमन साहूलियत से भरा होगा।

सिक्स लेन बाईपास सड़क का निर्माण कार्य मदनपुर बाजार के समीप शुरू हो गया है। सड़क बनाने में पशु मेला के समीप जमीन अधिग्रहण में देरी के चलते वर्तमान में निर्माण कार्य प्रभावित है। मदनपुर बाजार से होते हुए जीटी रोड गुजरा है और सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य में मकानों के चलते बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। मदनपुर के दर्जी बिरहा से बाईपास का निर्माण प्रारंभ होगा और मिठाइयां मोड़ के समीप जीटी रोड में जाकर मिलेगा। यह बाईपास मदनपुर के दक्षिण इलाके से होकर गुजरेगा।

कैसा होगा रूट 

बता दें कि बाईपास का निर्माण हसपुरा, औरंगाबाद और मलवां बाजार में होना है। औरंगाबाद में बनने वाला बाईपास चतरा मोड़ से होते हुए नहर मार्ग के रास्ते जसोइया एलआईसी कार्यालय तक बनेगा। सड़क सुरक्षा समिति की कई बैठक में बाईपास निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया है। बाईपास के निर्माण हो जाने से ओवरब्रिज के समीप जाम की समस्या से लोग निजात पाएंगे। फिलहाल संकीर्ण रास्ता होने के वजह से ट्रक और बस गुजरने में असमर्थ है। छोटी गाड़ियों को गुजरने के लिए भी परेशानी झेलना पड़ता है। पथ निर्माण विभाग के इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अंबा में बाईपास निर्माण हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है। मदनपुर में बाईपास निर्माण एनएचएआई के द्वारा करवाया जा रहा है।

Share on