700KM की रेंज देगी ये Electric Cars, जाने इसकी कीमत से लेकर खासियत तक सबकुछ

BYD Seal EV: दुनिया भर के तमाम देशों में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती इस डिमांड से अछूता नहीं है। मौजूदा समय में टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सेल करने वाली वाहन निर्माता कंपनी बन गई है। वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल लिस्ट में Hundai और Kia समेत कई और ऐसे ब्रांड है, जो जल्द इलेक्ट्रिक सेगमेंट में डेब्यू करेंगे। इस कड़ी में चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्डि योर ड्रीम्स (BYD) ने भी भारत में एंट्री करते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बता दे कंपनी की ओर से पहले ही भारत में दो इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही है, वहीं अब जल्द ही इस में एक और कार शामिल हो जाएगी।

BYD Seal EV

भारत से इसी साल लॉन्च होगी BYD Seal EV

बता दें कि हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपने सील इलेक्ट्रिक सेडान (BYD Seal EV) को पेश किया है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह 700KM की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा यह 522hp की पावर और 670nm टॉर्क जनरेट कर सकती है। कंपनी की ओर से इस कार को लेकर यह दावा किया गया है कि इसे इसी साल के चौथे तिमाही में भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में यह लग रहा है कि यह चीजें पूरी तरह से तैयार है और BYD Seal की ओर से जल्द भारत में इसके लॉन्च का आधिकारिक ऐलान किया जायेगा।

3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100किमी की रफ्तार

बात BYD Seal EV की रफ्तार की करें, तो बता दे कि ये कार महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बताई जा रही है। इस कार की लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में इसका मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Ioniq 5 और Kia Ev6 जैसी दमदार कारों के साथ है। BYD Seal EV कार को दो बैटरी साइज, 61.4 kWh और बड़े 82.5 kWh में पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

BYD Seal EV

मालूम हो कि इसकी छोटी बैटरी में आपकों 204hp देने वाला सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा, जो 550KM की रेंज देगी। बात इसकी बड़ी बैटरी की करें, तो बता दे कि वह 700km तक की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही बता दे कि BYD की इस करा में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो कि बैटरी के आग पकड़ने की संभावना को बेहद कम कर देती है। ऐसे में इसमें आपकी सुरक्षा का खास तौर पर ख्याल रखा गया है।

BYD Seal EV

कितनी होगी BYD Seal EV की कीमत

BYD Seal EV कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एकमात्र ऐसे ईवी बैटरी वाली कार है जिसने ‘माउंट एवरेस्ट’ नेल पेनिट्रेशन टेस्ट पास किया है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि लाइन-अप में BYD Atto 3 से महंगी ही बताई जा रही है। ऐसे में ये बता दे कि जिन कारों से इसका मुकाबला होगा उनकी कीमत 45 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच है।

Share on