इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी छोड़ा पीछे, लोग धड़ाधड़ कर रहे बुकिंग; देखें खासियत

Tesla VS BYD Electric Car Sale: टेस्ला इंक और BYD कंपनी के नए बिक्री रिकॉर्ड्स सभी को हैरान कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह दोनों कंपनियां दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां है। ऐसे में ये दोनों टॉप ब्रांड है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए यह बताया कि दूसरे तिमाही में दुनियाभर में रिकॉर्ड 466,144 कारों की डिलीवरी कंपनी की ओर से की गई है। जो वॉल स्ट्रीट के अनुमान से सबसे अधिक है। वही बात चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड कंपनी BYD की करें तो बता दे कि इसने 700,244 नए व्हीकल की बिक्री की है। ऐसे में अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कि इसकी सेल सबसे ज्यादा है। BYD ने टेस्ला कंपनी को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

नहीं काम आई टेस्ला की कटौती चाल

बता दे टेस्ला कंपनी ने इस साल की शुरुआत में सभी लाइनअप की कीमतों में भारी कटौती की। इसके अलावा कंपनी ने खरीदारों को लुभाने के लिए 30 जून से पहले डिलीवर होने वाली कारों के लिए अमेरिका में 3 महीने की मुफ्त फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी ऑफर की। वहीं ऑटो एक्सपोर्ट की ओर से पहले ही भविष्यवाणी की जा चुकी है कि कीमतों में कटौती का यह दौर टेस्ला कंपनी की ओर से आगे भी जारी रहने वाला है। बता दे टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y की 96% बिक्री हुई है वहीं टेस्ला मॉडल S और टेस्ला मॉडल X भी सुपर स्पीड से तैयार की जा रही है।

हालांकि बता दें कि जब यह मार्केट में उतरेंगी उस समय मार्केट में और भी कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ जाएंगी, जिसके चलते इसका कंपटीशन बढ़ जाएगा। वही कंपनी की सबसे लेटेस्ट मॉडल बाई की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इसे साल 2020 में लांच किया था। फिलहाल कंपनी की ओर से काफी लंबे समय से कोई नई कार नहीं आई है।

EV सेगमेंट में नंबर 2 है चीन की BYD कंपनी

वही बात ईवी सेगमेंट में मौजूद अन्य कंपनियों के करे तो बता दे इसमें दूसरे नंबर पर चीन की BYD कंपनी का नाम शामिल है, जिसका लाइनअप काफी नहीं है और इसकी वैश्विक महत्वकांक्षा भी बढ़ती जा रही है, जिसके साथ इसका दायरा भी लगातार बढ़ रहा है। आलम यह है कि BYD ने सेलिंग के मामले में Tesla को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दे टेस्ला ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह पिछले महीने अपने मॉडल 3 वाहन के कुछ खरीददारों को नगद सब्सिडी देने वाली है, जिसके बाद चीन ने अपनी प्रीमियम कार मॉडल की कीमतों में 4.5% की कटौती कर टेस्ला के बाजार को तगड़ा झटका दिया था।

whatsapp channel

google news

 

इतना ही नहीं BYD की रिपोर्ट तिमाही इसके मासिक बिक्री डाटा से निकाली गई है, जो सालाना के आधार पर 98% की बढ़ोतरी के साथ दर्ज की गई है। बता दे यह उछाल साल के पहले 3 महीने में कमजोरी के बाद बदलाव को दर्शाता है, क्योंकि चीनी की निर्माता कंपनी BYD की सेल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बता दे कंपनी ने जून में रिकॉर्ड तोड़ 251,685 न्यू इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है।

Share on