बक्सर-आरा-कोइलवर-पटना एनएच को फोरलेन और पटना- गया-डोभी फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। अनुमान है कि साल 2022 के अंत तक ये दोनों सड़क बनकर तैयार हो जाएंगे। इन सड़को के बन जाने से पटना से दक्षिण और पश्चिम बिहार की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जापान के सहयोग से करीब 127 किलोमीटर की लंबाई में पटना-गया- डोभी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे तीन पैकेज में पूरा किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने में करीब 1610 करोड़ रुपये की लागत आने की सम्भावना है।
तीनों पैकेज में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि उपलब्ध है। मालूम हो कि जमीन की अनुप्लब्ध्ता के चलते पिछले पांच वर्षों से इस राजमार्ग को बनाए जाने का काम रुका हुआ था। पटना से बक्सर तक 125 किलोमीटर की लंबाई में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, इसमें लगभग 17 सौ करोड़ रुपये की लागत आने की सम्भावना है।
पहले हिस्से में पटना से कोइलवर तक 33 किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, दूसरे भाग में कोइलवर से आरा तक 44 किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है तथा तीसरे भाग में आरा से बक्सर तक 48 किमी की लंबाई तक की सड़क बनायी जा रही है।
बक्सर-हैदरिया फोरलेन का काम भी जल्द होगा शुरू
इसके अलावा, बक्सर-हैदरिया फोरलेन बनाए जाने के कार्य की भी जल्द ही शुरूआत की जाएगी। यह फोरलेन सड़क होगी, जिसकी लम्बाई 17 किमी तक हो सकती है। अनुमान है कि अगले दो वर्षों में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से दिल्ली से पटना की यात्रा बेहद आसान हो जायेगा.
इस सड़क के बन जाने से बिहार और उत्तर प्रदेश एक दूसरे से सड़क मार्ग के जरिए बेहतर तरीके से जुड़ जाएंगे, जिससे व्यापार, पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। यह सड़क आरा और बक्सर फोरलेन के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे तक बेहतर कनेक्टिविटी देगी और अयोध्या, लखनऊ, आगरा और दिल्ली की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024