बक्सर जिले के इस सड़क का होगा कायाकल्प, 35 करोड़ के लागत से होगा चौड़ीकरण

बक्सर-दिनारा मेन रोड पर आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। आवागमन करने के दौरान इटाढ़ी एवं धनसोइ में अब जाम नहीं झेलना पड़ेगा। जल्द ही इटाढ़ी से धनसोई तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण काम को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रशासनिक रूप से हरी झंडी और टेंडर की प्रक्रिया पूरा होते ही जल्द ही निर्माण काम शुरू हो जाएगा। लोग बताते हैं कि सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते इन दिनों दुर्घटनाएं होती रहती‌ हैं। लोगों को परेशानी तब और बढ़ जाती है जब एक समय दो गाड़ी यहां अपने सामने आ जाती है। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 35 करोड़ के लागत से 14 किमी लंबी सड़क को तकरीबन सारे 5 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि यह कार्य पूरा होते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरा होगा फिर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा।

ग्रामीण लक्ष्मण कुमार बताते हैं कि सड़क का चौड़ीकरण करना अति आवश्यक है। सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लंबे अरसे से की जाती रही है। लक्ष्मण कुमार ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हो जाता है तो यह आम नागरिकों के पक्ष में सरकार द्वारा किया गया बेहतरीन पहल होगा।

अगले साल तक होगा पूरा

भरत लाल जो पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हैं। वे कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए योजना बना हुआ है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के पश्चात ही कार्य शुरू होगा तब इसके बारे में और बातें बताई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात निर्माण कार्य मई के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। डेढ़ साल का वक्त सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने में लगेगा। अभियंता ने बताया कि इस दौरान यह पूरा ध्यान रखा जाएगा की चौड़ाई के साथ ही मोटाई कितनी होगी और दबाव वाले बड़े वाहन भी आसानी से आ-जा सके।

whatsapp channel

google news

 
Share on