Woman Day पर पत्नी के लिए खुलवायें ये खास अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये

वूमंस डे (woman Day) आने वाला है और ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट देने का प्लान (New Account For Wife) बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस प्लान के जरिए न सिर्फ आप अपनी पत्नी को एक बेहतर भविष्य देंगे, बल्कि साथ ही आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। आपकी अनुपस्थिति में भी आपके घर पर एक रेगुलर इनकम (Regular Income) आती रहेगी, जो आपकी पत्नी और आपके परिवार के लिए काम आएगी। इस योजना का नाम न्यू पेंशन सिस्ट (National Pension Scheme) है।

National Pension Scheme

क्या है न्यू पेंशन सिस्टम ?

अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर भविष्य देने के लिए आप उनके नाम पर न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट के तहत जब आपकी पत्नी 60 साल की उम्र पार कर लेंगी, तो उन्हें हर महीने एक रकम इस योजना के तहत मिलेगी। साथ ही उन्हें हुए पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी मिलती रहेगी। इतना ही नहीं एनपीएस अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं, कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलनी चाहिए।

National Pension Scheme

इस स्कीम के तहत 60 साल की उम्र के बाद भी आप अपनी पत्नी का सही ख्याल रख सकते हैं और साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भी बना सकते हैं। इसमें निवेश करना भी बेहद आसान है। आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट के तहत अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना इसमें पैसे जमा कर सकते हैं। यदि आप ₹1000 से लेकर इस अकाउंट को खोलते हैं। 60 की उम्र के बाद एनपीएस अकाउंट में म्योचोर हो जाएगा और नए नियम के मद्देनजर आप चाहे तो वाइफ को 65 साल होने तक भी एनपीएस अकाउंट चला सकते हैं।

National Pension Scheme

क्या होगा इसका रिटर्न परसेंटेज

उदाहरण के तौर पर यदि आप मौजूदा समय में 30 साल के हैं और एनपीएस अकाउंट खोलकर उसमें ₹5000 हर महीने निवेश करते हैं, तो उन्हें निवेश पर सालाना 10 फ़ीसदी रिटर्न मिलेगा। ऐसे में 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड रुपए होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे और इसके बाद उन्हें हर महीने 45 हजार रुपए के आसपास पेंशन भी मिलती रहेगी। इसमें खास बात यह है कि योजना आजीवन चलेगी।

Kavita Tiwari