Business Plan : घर की छत पर शुरू करें ये 4 बिजनेस, कम निवेश मे होगा लाखों का फायदा

अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं या बिजनेस प्लान(Business Idea) को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। दरअसल अगर आप कम पूंजी निवेश में छोटे स्टार्टअप(New Business Startup) के साथ बड़ी कमाई करना चाहते हैं, तो आप इन चार रूफ बिजनेस(Roof Business) का रुख कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी शहर, गांव या फिर मेट्रो सिटी(Metro City) में रहते हैं तो यह और भी अच्छी बात है।

घर की छत पर लगाए सोलर पावर

दुनिया भर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सोलर पावर को लेकर भी सजगता बढ़ रही है। खास बात यह है कि सरकार इस मामले में खुद आगे बढ़कर सपोर्ट कर रही है। ऐसे में आप अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर इससे दुगना फायदा कमा सकते हैं। पहला फायदा यह कि आपका बिजली का बिल भी बचेगा और दूसरा आप अच्छी खासी कमाई भी इसके जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको एरिया के डिस्कॉम से संपर्क करना होगा, जो कि सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के लिए घर पर 1 मीटर अटैच करते हैं।

whatsapp channel

google news

 

घर की छत पर करें खेती

इन दिनों टैरेस फार्मिंग का बिज़नस काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके लिए आपको अपनी छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा, जहां पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस दौरान आप पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाकर और ड्रिप सिस्टम से सिंचाई कर लाभ उठा सकते हैं। तापमान और मॉइस्चर को कंट्रोल करने के लिए आपको इसके इक्विपमेंट का सहारा लेना होगा। पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट भरने होंगे। इसके लिए आप जैविक खाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

घर की छत पर लगवाएं मोबाइल टावर

अगर आपके घर की छत खाली है और आप छत का उपयोग नहीं करते, तो आप मोबाइल कंपनियों को अपनी छत किराए पर दे सकते हैं। इससे आपकी अच्छी खासी कमाई होगी। कंपनी यहां मोबाइल टावर लगाकर आपको हर महीने किराए के रूप में एक बड़ी रकम देगी। इस बिजनेस की शुरुआत के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके आस-पड़ोस के लोग इस काम की शुरुआत के लिए आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे और साथ ही आपको स्थानीय नगर निगम से भी इसकी मंजूरी लेनी होगी।

घर पर लगा सकते हैं होर्डिंग

इसके अलावा यदि आपका घर प्राइम लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर मेन रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एडवरटाइजमेंट एजेंसी से संपर्क करना होगा, जो इसके लिए आपको पैसे देगी। बता दे इसके लिए आप चाहे तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर तरह के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी। इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि एजेंसी के पास क्लीयरेंस जरूर हो, वरना आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई हो सकती है।

इस तरह के छोटे-मोटे बिजनेस शुरू करने के लिए यदि आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है, तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। बैंक इस तरह के बिजनेस के लिए आपको लोन सेंक्शन करती है। बाजार में कई ऐसी एजेंसियां हैं जो छत से बिजनेस के लिए लॉन ऑफर देती है। इसके तहत आपको सोलर इंडस्ट्री से लेकर टेलीकॉम इंडस्ट्री, रियल स्टेट इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर से भी लोन मिल सकता है जिसका फायदा उठाकर आप कम निवेश में बड़ी कमाई कर सकते हैं।

Share on