बीमा कराने का मन बना रहे लोगों के लिए भारतीय जीवन बीमा की ओर से अच्छी खबर है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में सरल पेंशन योजना की शुरुआत की है। बता दें यह एक नॉन लिक सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार ही प्रीमियम जमा करना होगा। इसके बाद उसे पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी। क्या है यह पूरी स्कीम आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या है ये नई पेंशन योजना?
यह इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के दिशा निर्देशों के मुताबिक Immediate annuity plan है, जिसके तहत भारतीय जीवन बीमा ने सरल पेंशन योजना की शुरुआत की है। एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में एक प्लान के तहत बताया गया है कि इस योजना में सभी जीवन बीमा कर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें रखी गई है। एलआईसी की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है। इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद लोन मिलने की सुविधा भी रखी गई है।
क्या है सरल पेंशन योजना का पहला विकल्प?
एलआईसी सरल पेंशन योजना को लेने के दो विकल्प हैं, जिनमें से पहला विकल्प life annuity with 100 returns of purchase price का है। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है। यानी कि पति या पत्नी में से किसी एक से ही यह पेंशन जुड़ी होगी। जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए दिए गए बेस प्रीमियम को उनके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा।
क्या है सरल पेंशन योजना का दूसरा विकल्प?
सरल पेंशन योजना का दूसरा विकल्प joint life के तौर पर दिया गया है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक की जाएगी। इसमें पति या पत्नी जो भी आखरी तक जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन दूसरे व्यक्ति यानी मृत्यु के बाद दूसरे जीवन साथी को जीवन भर मिलती रहेगी। जब तक दूसरा पेंशनधारी जिंदा रहेगा, तब तक उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। वही जब दूसरे पेंशनधारी का भी निधन हो जाएगा, तो नॉमिनी को बेस प्राइस दे दिया जाएगा। बता देंगे बेस प्राइस वह होता है जो पॉलिसी लेते वक्त दिया जाता है।
कैसे खरीदें ये पेंशन योजना प्लान
– इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
– इसे ऑनलाइन http://www.licindia.in की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
– प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपए प्रति वर्ष है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा।
– इस प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है।
– खास बात कि ये स्कीम 40 साल से 80 साल के लोग खरीद सकते हैं।
– साथ ही मंथली पेंशन का लाभ लेना है, तो कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
– उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा।
इस तरह आप इस एलआईसी प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022