Pashu chara Business : आज के समय में नौकरी के साथ-साथ बिजनेस स्टार्ट करने का क्रेज तेजी से बढ़ने लगा है. लोग अब खेती के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं. आप अगर गांव में रहकर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहद शानदार बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं. आप पशु चारा का बिजनेस (Animals Feed Making Business) स्टार्ट कर सकते हैं.
इस बिजनेस में आपको घाटा नहीं होगा क्योंकि यह साल भर चलने वाला बिजनेस है. आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, घास आदि का इस्तेमाल करके पशु चारा बना सकते हैं. आज के समय में किसान पशुओं के चारा पर ज्यादा ध्यान देते हैं ताकि दूध का अच्छा उत्पादन हो सके. यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. लाइसेंस के अलावा भी बिजनेस के कुछ और नियम है जिसका आपको पालन करना होगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस को शुरू करने पर सरकार भी आपकी मदद करेगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार आपको सब्सिडी देगी.
पशु चारे के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Pashu chara Business)
पशु चारा का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको फर्म का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद FSSAI से फूड लाइसेंस प्राप्त करना होगा. इसके साथ ही इस बिजनेस के लिए आपको कई तरह के मशीनों की जरूरत पड़ेगी साथ ही पर्यावरण विभाग से भी आपको NOC लेना होगा.
इसके साथ ही आपको पशुपालन विभाग से लाइसेंस लेना होगा. अगर आप पशु चारा बनाने के बिजनेस को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करना चाहते हैं तो आपको ट्रेडमार्क भी लेना होगा. साथ ही आपको ISI मानक के अनुरूप BIS सर्टिफिकेशन बनाने की जरूरत पड़ेगी.
पशु चारा बिजनेस के लिए सरकार देगी सब्सिडी और लोन
आपको बता दे कि अभी के समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है. आप चाहे तो इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए राज्य सरकार से लोन ले सकते हैं।आप चाहे तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं. आपको चारा बनाने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन, कैटल फीड मशीन, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन और आहार को तोलने के लिए वेट मशीन की जरूरत होगी.
Also Read: Business Ideas : गर्मियों में शुरू करें यह खास बिजनेस, होगी छप्पर पार कमाई, लागत है बेहद कम
इस बिजनेस से मिलेगा मोटा मुनाफा
ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग गाय भैंस पालते हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन करने से किसानों को मुनाफा होता है, ऐसे में चारा बनाने का बिजनेस ग्रामीण क्षेत्र में काफी चलेगा. चारा बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक बार आपका बिजनेस चल गया तो आप हर महीने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024