नोएडा में 8 मंज़िला 204 करोड़ की लागत से बना बस टर्मिनल, देखें खूबसूरती और आधुनिक सुविधाएं

साल 2015 में नोएडा के सेक्टर 82 में बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था । कुछ कारणों की वजह से साल 2018 में इसका निर्माण कार्य रुक गया था लेकिन अब कोरोना वायरस के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया है । अब बस स्टैंड के निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरणों में है । उम्मीद है कि इस साल दिसंबर में बस टर्मिनल से बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा ।

लोगों को नहीं जाना होगा आनंद विहार और सरायकेला बस स्टैंड

बस स्टैंड के चालू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को सफर करने के लिए आनंद विहार और सरायकेला का बस अड्डे के चक्कर नहीं लगाने होंगे । 204 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले बस टर्मिनल के चालू होने से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा और होली, दिवाली एवं ईद के मौके पर घर जाने वालों को भी इससे फायदा मिलेगा । नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि जल्द ही इस बस टर्मिनल को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा ।

8 मंजिला है इमारत

बता दें कि इस बस टर्मिनल पर 26 कार, 12 टैक्सी, 33 ऑटो और 24 स्टाफ कार की पार्किंग की व्यवस्था की गई है । इसकी इमारत 8 मंजिला है । बता दें कि 31 हजार 400 वर्ग मीटर में बन रहे बस टर्मिनल में एक साथ 40 बस स्टैंड से होगा बसों का परिचालन । इसके साथ ही टर्मिनल पर बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है ।

ग्राउंड फ्लोर पर 6200 वर्ग मीटर में रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया और ऑफिस की व्यवस्था की गई है । मालूम हो कि टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे भी दिए जाएंगे और तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिंग सेंटर, एटीएम और बैंक की सुविधाएं भी मिलेंगी । इसके साथ ही बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिंग काउंटर भी खोले जाएंगे । जगह-जगह बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी ।

whatsapp channel

google news

 
Share on