बिहार के इन पांच शहरों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के सर्वे का काम हुआ पूरा

अब जल्द ही बिहार में बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है। मालूम हो कि वाराणसी-हावड़ा हाइ स्‍पीड रेल के लिए सर्वे किए जाने का काम शुरू किया जा चुका है। सर्वे का काम तेजी से किए जाने का निर्देश दिया गया है। बिहार सर्वे करने वाली कंपनी झारखंड के गिरिडीह जिले में अपना काम कर रही है। बता दें कि गिरिडीह के बगोदर से होते हुए बुलेट ट्रेन के परिचालन की योजना है। इस रेल लाइन की लम्बाई 760 किलोमीटर होगी, जो बिहार में पटना, झारखंड में धनबाद और बंगाल में बर्दवान से होते हुए गुजरेगी।

वाराणसी से दिल्ली के बीच हाइ स्‍पीड रेल नेटवर्क का काम पहले ही तेजी से किया जा रहा है। इन दोनों रूटों का काम पूरा होते ही दिल्‍ली से हावड़ा की दुरी कम हो जाएगी और दिल्ली से हावड़ा की यात्रा चंद घंटे में ही पूरी हो सकेगी। इस रूट का फाइनल अलाइनमेंट अभी निर्धारित नहीं किया गया है। सर्वे के बाद बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जाने की सम्भावना है।

 खर्च का किया जा रहा आकलन

वाराणसी-हावड़ा हाइ स्‍पीड रेल नेटवर्क के लिए सामाजिक प्रभाव और पुनर्वास पर आने वाली लागत के सर्वे का काम किया जा रहा है। यह जिम्मा टीला कंसल्टेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम को सौंपा गया है। नेशनल हाइ स्‍पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा प्रोजेक्‍ट के लिए डीपीआर (Detailed Project Report (DPR)) बनाने का काम किया जा रहा है।

अलग एजेंसी द्वारा किया जा रहा एरियल सर्वे का काम

इस रूट के लिए रेल रूट के एरियल सर्वे किए जाने की जिम्मेदारी एक अन्‍य एजेंसी को सौंपी गई है। ग्रोवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, एल एन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम को इसका काम दिया गया है। गौरतलब है कि इस कार्य को पूरा किए जाने के लिए 150 दिन का समय निएधारित किया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

पटना के व्‍यवसायियों ने की थी बुलेट ट्रेन की मांग

पटना के व्‍यवसायियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्‍ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को पटना तक विस्‍तार किए जाने की मांग की गई थी।इस मांग को मान लिया गया है, अब इस प्रोजेक्‍ट का काम पहले पूरा होने की उम्‍मीद है। बिहार चैंबर आफ कामर्स ने बताया कि बुलेट ट्रेन से पटना को जल्‍दी जोड़ने से बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। इससे राज्‍य में वाणिज्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share on