Indian Railway Budget: बजट सत्र (Budget 2023) की शुरुआत 31 जनवरी से होने वाली है और इसी के साथ रेलवे बजट में नई ट्रेनों से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक रेलवे स्टेशनों से लेकर नई ट्रेनों सहित और साथ ही ट्रेनों में दी जाने वाली नई सुविधाओं को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया जा सकता है। बता दे रेलवे बजट (Railway Budget 2023) को पेश करते समय पूरे देश के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा, जिसकी जानकारी हम आपको अभी से दे रहे हैं।
वंदे भारत के लिए पास होगा 1800 करोड़ का बजट
जानकारी के मुताबिक इस बार के रेलवे बजट में वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर और स्लीपर वर्जन के लिए 1800 करोड़ रुपए का रेलवे बजट स्वीकृत किया गया है। बता दे अगले 2 सालों में देश के अलग-अलग रूटों पर इस संस्करण की 400 ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। भारतीय रेलवे आईसीएफ सहित कई कंपनियों ने इन ट्रेनों के निर्माण कार्य में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 400 ट्रेनों में से पहली 204 का ट्रेनें होंगी और बाकी की स्लीपर वर्जन में पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। बता दे की चेयर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके अलावा यह कमर्शियल तौर पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
स्लीपर वर्जन वंदे भारत की कितनी होगी स्पीड
वही बात इसकी बाकी 200 ट्रेनों, जो कि स्लीपर वर्जन की ट्रेनें होंगी उनकी स्पीड की करें तो बता दे कि उन्हें 220 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की कमर्शियल स्पीड से पटरी पर दौड़ाया जाएगा। जानकारों का कहना है कि आने वाले 2 सालों में देश के अलग-अलग हिस्सों में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी।
शताब्दी और राजधानी को रिप्लेस करेंगी ये नई ट्रेनें
इसके साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि वंदे भारत ट्रेन के चेयर कार वर्जन के जरिए धीरे-धीरे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रिप्लेस करने की तैयारी चल रही है। भारतीय रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन के कोच एलुमिनियम से बनाए गए हैं और इसकी अधिकतम स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बताई जा रही है। हालांकि सफर के लिए यह स्लीपर ट्रेन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024