BSSC: 23 और 24 दिसंबर को ही होंगे BIHAR SSC CGL की परीक्षा, जाने कब आएगा admit card

BSSC CGL Exam 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से BSSC CGL Exam  प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की फाइनल तारीखे जारी कर दी गई है। ऐसे में इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार इससे जुड़ी सभी जानकारियों को बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in पर जाकर जरूर जांच लें।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा को स्थगित करने और इसकी डेट को आगे बढ़ाने को लेकर कई अलग-अलग तरह के भ्रमित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर आयोग की ओर से परीक्षार्थियों के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इस आधिकारिक नोटिस में अभ्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झूठी खबरों और अफवाहों पर बिल्कुल भी यकीन ना करें।

बता दे बीएससीसी आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी कर दिया गया है। बिहार सीजीएल 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड भी आप आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड सहित परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को जरूर पढ़ ले।

कैसे डाउलोड करे एडमििटि कार्ड

  • सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘CGL Exam 2022 admit card’ (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक कर लॉगइन करें।
  • यहां से आप अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खोल उसे पूरी तरह चैक करने के बाद डाउनलोड कर लें।
  • साथ ही इसका प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें

नवंबर में होनी थी बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार एसएससी सीजीएल 2022 प्रीलिम्स ही परीक्षा बीते महीने 26 और 27 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी। हालांकि किन्हीं कारणों के चलते इन परीक्षा रद्द कर दिया गया, जिसे 23 और 24 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

2187 पदों के लिए हो रही परीक्षा

जानकारी के मुताबिक बीएसएससी सीजीएल 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2,187 खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सेक्रेटरी असिस्टेंट के 1360 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 125 पद, मलेरिया इंस्पेक्टर के 74 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी के 2 पद और ऑर्डिनेटर के 626 पद पर नियुक्ति की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेन परीक्षा भी देनी होगी। मेन परीक्षा की तारीखें इस परीक्षा के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

Share on