BSSC CGL 2022 Exam Update: बीएसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार चयन आयोग बीएसएससी ने तीसरी ग्रेजुएट लेवल प्रारंभिक परीक्षा के तहत 23 दिसंबर को हुई पहली पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएससी सीजीएल ने 23 दिसंबर के पहले पाली के प्रश्नपत्र लीक हो जाने की जानकारी को साझा करते हुए यह खबर साझा की है। इसके साथ ही आयोग की ओर से आर्थिक अपराध इकाई से इस मामले में जांच भी कराई गई है।
रद्द हो गई BSSC CGL 2022 की पहली पाली की परीक्षा
ईओयू ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पेपर कब और कहां से लीक हुआ इस बात का भी पता चल गया है। वह इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार देर रात आयोग में सीजीएल पीटी परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है।
दोबारा कब होगी BSSC CGL की परीक्षा 2022 की परीक्षा?
बीएसएससी की ओर से परीक्षा को रद्द करने के साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पहली पारी के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएंगी। मालूम हो कि यह परीक्षा अगले 45 दिन के अंदर ही आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से इस मामले पर जल्द से जल्द तारीख और परीक्षा के समय को लेकर ऐलान करने की बात कही गई है।
अपनी तय तारीखों पर होंगी अन्य पालियों की परीक्षा
वहीं इस मामले पर बीएसएससी आयोग का कहना है कि अन्य पालियों की परीक्षा अपनी निर्धारित तारीखों और समय पर ही होगी। बता दे की पहली पारी के लिए आयोग की ओर से जल्द से जल्द अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर तारीख जारी करने की जानकारी दी गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि यही उन्हें परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट की जानकारी मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024