Bihar 10th Board 5th Topper Abhishek Kumar: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिए हैं। इस दौरान परीक्षा में टॉप 10 के लिस्ट में कई ऐसे बच्चों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी को अपने सफलता के आड़े नहीं आने दिया। इसमें एक नाम दरभंगा के एक छोटे से गांव में रहने वाले अभिषेक कुमार चौधरी का भी है, जिनके पिता किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अभिषेक ने पूरे बिहार में पांचवी रैंक हासिल की है।
बिना कोचिंग अभिषेक ने हासिल की 5वीं रैक
अभिषेक कुमार चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी सफलता का मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी को अपनी शिक्षा के जुनून के आगे कभी नहीं आने दिया। अभिषेक के पिता किसान है और इसी काम से परिवार का गुजर बसर चलता है। ऐसे में बिना कोचिंग अपनी मेहनत के दम पर अभिषेक ने पूरे बिहार में पांचवी रैंक हासिल की है।
अभिषेक कुमार चौधरी दरभंगा जिले के बरौली प्रखंड पोखराम गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता शिवनंदन चौधरी किसानी का काम करते हैं और माता एक हाउसवाइफ है। अभिषेक चौधरी ने शहर से दूर ग्रामीण इलाके के आरके कमला हाई स्कूल से पढ़ाई की है। रिजल्ट आने के बाद से अभिषेक और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दे अभिषेक ने 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं।
इंजीनियर बनना चाहते है अभिषेक कुमार चौधरी
अभिषेक की सफलता पर माता-पिता और शिक्षक सभी बेहद खुश हैं। वहीं अभिषेक ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है। साथ ही इन सभी लोगों ने उसकी शिक्षा में उसका पूरा सहयोग दिया है। अभिषेक आगे की पढ़ाई में जेईई से आईआईटी करना चाहते हैं। अभिषेक ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। अभिषेक अपने खुद के नोट बनाते हैं और उन्हीं के जरिए दिन-रात पढ़ाई करते हैं। अभिषेक का कहना है कि अगर मन में कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तो कोई भी मुश्किल आपकी कामयाबी में बाधा नहीं बनती।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024