Bihar Board 12th Result: आने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस तारीख को सबसे पहले होगा जारी

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड एक बार फिर से अपने बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए सबसे पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता हैं। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2023 में भी बिहार बोर्ड, यूपी-एमपी और सीबीएससी से पहले रिजल्ट जारी कर देगा। बता दे अभी सीबीएसई, यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है और दसवीं की परीक्षाएं भी 22 फरवरी तक खत्म हो जाएंगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड इस साल भी 12वीं के नतीजे दूसरे बोर्ड के मुकाबले जल्दी जारी कर देगा।

Bihar Board 12th Result 2023

जल्द जारी होंगे बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट

अगर आपने भी बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा दी है, तो आप अपना रिजल्ट इस आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं। बता दें बिहार बोर्ड की ओर से इसी आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले नतीजे घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसईबी 12वीं के परिणाम इसी महीने के आखिर तक या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी कर सकता है। ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2023

बता दे इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जरूरी जानकारी सबमिट करनी होगी। इस दौरान इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि बिहार बोर्ड में 12वीं रिजल्ट तारीखों को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह बीएसईबी की अधिकारिक साइट पर अपनी नजर बनाए रखें। इससे उन्हें हर अपडेट के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2023

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हो गई थी, जो 22 फरवरी 2023 तक के लिए आयोजित की गई है। वही बीएसईबी में कक्षा 10 के व्यवहारिक परीक्षाओं की शुरुआत 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित की थी। बीएसपी की ओर से 12वीं की कक्षा की थ्योरी परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वही व्यवहारी परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक हुई। ऐसे में पहले परीक्षा होने के बाद अब नतीजे भी जल्द से जल्द आने की संभावना है। हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यार्थी अपनी नजर बनाए रखें।

Kavita Tiwari