Bihar 10 Topper And Prize List: बिहार बोर्ड में दसवीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले 16 लाख से अधिक छात्रों में से कुल 81.4% छात्रों ने बाजी मारी है। पास होने वाले छात्रों के साथ-साथ टॉपर्स के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस या ऑनलाइन के जरिए भी देख सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बिहार टॉपर की सूची के साथ-साथ ही ये भी बताएं कि इस बार टॉप-10 की रैंकिंग में शामिल 90 बच्चों को क्या-क्या इनाम मिलने वाला है?
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स की लिस्ट
- मोहम्मद रुम्मान अशरफ (M) इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा (पहला स्थान)
- नम्रता कुमारी (M) निर्माला शिक्षा भवन भोजपुर (दूसरा स्थान)
- ज्ञानी पूर्णिमा (F) प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, ऑरंगाबाद (दूसरा स्थान)
- संजू कुमारी (F) हाई स्कूल, नालंदा (तीसरा स्थान)
- भावना कुमारी (F) उत्क्रमित मीडिल स्कूल पश्चिम चंपारण (तीसरा स्थान)
- जयनंदन कुमार पंडित (M) पी बी हाई स्कूल, लखीसराय (तीसरा स्थान)
- स्नेहा कुमारी (F) पटेल हाई स्कूल, औरंगाबाद (चौथा स्थान)
- नेहा परवीन (F) टीएन गर्ल्स हाई स्कूल, खगड़िया (चौथा स्थान)
- श्वेता कुमारी (F) उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल जमुई (चौथा स्थान)
- अमृता कुमारी (F) ज्ञानेश्वरी हाई स्कूल, गोपालगंज (चौथा स्थान)
बिहार बोर्ड के टॉपर स्कोर क्या मिलेगा इनाम
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से खास पुरस्कार और साथ में नगद पुरस्कार राशि भी दे रही है। इस कड़ी में फर्स्ट आने वाले छात्र को लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर के साथ 1,00,000 रुपए की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। बता दे यह राशि दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले फर्स्ट रैंक के छात्र को मिलेगी। दूसरे रैंक के छात्र को एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर के साथ 75,000 रुपए की इनाम राशि मिलेगी। वहीं तीसरी रैंकिंग हासिल करने वाले छात्र को एक लैपटॉप किंडल ई-बुक रीडर के साथ 50,000 की नगद राशि दी जाएगी।
वहीं चौथी रैंक वाले छात्र को एक लैपटॉप के साथ 15,000 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। मालूम हो कि सरकार ने टॉप छात्रों को देने वाली इस पुरस्कार राशि को उनके प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए शुरू किया है।