कोरोना काल में शादियाँ पर भी पाबंदी लग चुकी है। इसी बीच बेगूसराय में बीती रात संपन्न हुई एक शादी लोगों की जुबान पर चढ़ गई। यह कोरोना काल में हुई ऐसी शादी के जिसके चर्चे हरेक जुबान पर है। इस शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का नजर में रखते हुए शादी को संपन्न किया गया। यहां दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे के बीच इतनी सोशल डिस्टेंसिंग बनाई कि एक दूसरे को वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई है। जिसके बाद शादी में शामिल हुए लोग दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं और जो भी इस खबर को सुन रहे वो भी इस शादी की प्रसंशा कर रहे हैं।
डंडे के सहारे हुई वरमाला
बेगूसराय में एक अनोखी शादी उस वक्त चर्चा में आ गयी जब शादी के पूर्व दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे के सहारे से माला पहनाकर वरमाला की रस्म को पूरा किया। पूरा वाक्या तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेघरा बाजार की है। दरअसल गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात सम्पन्न होनी थी।
सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार शादी में सिर्फ 50 लोग उपस्थित हुए। शादी में को रोना के लिए जारी प्रोटोकॉल का बखूबी से पालन किया गया। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को मास्क लगाया। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डंडे की मदद से एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म को पूरा किया। डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है। ऐसे में इस तरह से शादी कर के लिए मिसाल बनकर आए हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024