Groom Bridal Viral Video: शादी का माहौल फुल जश्न और जोश से भरा होता है। ऐसे में कई बार यह जोश खुशी में खलल की वजह भी बन जाता है। शादी के सीजन के शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कई शादी समारोह के मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं। हाल-फिलहाल भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को wedus.in नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
वायरल हुआ शादी का मजेदार वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के बीच वरमाला सेरेमनी चल रही होती है। दुल्हन पहले दुल्हे की आरती उतार रही है कि इसी दौरान वीडियो में दूल्हा दुल्हन की आरती के बीच बारातियों की मारामारी खलल बन जाती है। इतना ही नहीं बारातियों के बीच शुरू हुई लात-घुसे की लड़ाई देख दूल्हा भी हैरान हो जाता है। तब दुल्हा पहले तो स्टेज से नीचे उतर जाने की कोशिश करता है, लेकिन बाद में ऊपर से ही खड़े होकर तमाशा देखने लगता है। वही दुल्हन भी इस पूरे झगड़े को देखने के बाद काफी हैरान नजर आती है और हाथ में पूजा की थाल लिये ही पूरा नजारा देखती है।
View this post on Instagram
दुल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो पर लोगों के दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- दारू का कमाल है भाई और कुछ नहीं… तो वहीं एक यूजर ने कहा- ड्रान अपना काम पूरा कर रहा है- वीडियो रिकॉर्ड… हा हा हा… तो वहीं एक ने कहा- दुल्हा-दुल्हन को पर्सेंट और फ्यूचर दोनों साथ में ही नजर आ रहा हैं।