BPSC ने किया नई टीचर भर्ती का ऐलान, जाने कब निकलेंगे फार्म और कब होगी परीक्षा?

BPSC Teacher news : बिहार में सरकारी टीचर की नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार में जल्द ही शिक्षकों के पदों पर बहाली की नई प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसका ऐलान बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से किया गया है। दरअस आयोग और शिक्षा विभाग की मंगलवार को बैठक के बाद इन नई भर्ती परीक्षा को लेकर फैसला लिया गया है। बीपीएससी अक्टूबर 2023 में शिक्षकों के पदों पर नई वैकेंसी निकलेगा। वहीं इसमें भी पहली से 12वीं तक के टीचर्स की नियुक्ति हो जाएगी। इसके लिए आयोग की ओर से नवंबर महीने में परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि बता दे कि इस बार भर्ती परिक्रिया कितने पदों पर की जाएगी, इस मामले में अभी तक कोई जानकारी शामिल नहीं आई है।

जल्द बिहार में शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती(BPSC Teacher news)

मंगलवार को आयोजित हुई इस बैठक में बीपीएससी एवं शिक्षा अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ-साथ प्राथमिक और माध्यमिक के निर्देशक भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने कई यह मुद्दों पर चर्चा की। वहीं बैठक में अधिकारियों ने 1.70 लाख पदों के लिए ली गई शिक्षक नियुक्ति के रिजल्ट को लेकर आगामी वैकेंसी को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए है।

कब होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

इसके साथ ही आयोग की ओर से अक्टूबर में पहली से लेकर 12वीं तक नई वैकेंसी निकलने का ऐलान भी किया गया है। इसकी संभावित परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित की जा सकती है। वहीं मौजूदा शिक्षक बहाली परीक्षा के नतीजे की मेघा सूची को लेकर भी उन्होंने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एक समान अंक वाले अभ्यर्थियों की मेरिट का निर्धारण किस आधार पर किया जाएगा। साथ ही बीएड के अभ्यर्थियों के रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कोर्ट का रुख भी कर चुका है। विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के बाद बीएड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि उससे पहले ही प्राथमिक और उच्च माध्यमिक के नतीजे जारी कर दिया जायेंगे।

ये भी पढ़ें- 2023 तक ग्रेजुएट लड़कियों को बिहार सरकार दे रही 50 हजार, 30 सितंबर से पहले यहां करें आवेदन

बता दे कि बिहार में हाल ही में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति बहाली प्रक्रिया के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद बीपीएससी की ओर से इस महीने के आखिर तक भर्ती की बाकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।