Bihar Judicial Service Exam Result2022 : बिहार के दरभंगा जिले के एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का नाम न सिर्फ गांव में बल्कि पूरे राज्य में रोशन कर दिया है। तीनो भाई-बहनों के एक साथ इस सफलता को हासिल करने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम (31st Judicial Service Exam Result) सोमवार देर रात जारी कर दिये गए है।
BPSC परीक्षा में किसने किया टॉप
31वीं BPSC परीक्षा में रांची की भावना नंदा ने टॉप रैंक हासिल की है। वहीं दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के दिव्यांशु गुप्ता और तीसरे स्थान पर मधुबनी के राघव रहें। अनेक छात्राओं की इस सफलता में तीन नाम दरभंगा के रहने वाले भाई बहनों के भी हैं, जिनकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। तीनों ने एक ही साथ अपने परिवार का नाम रोशन कर हर जगह अपने नाम का परचम लहरा दिया है।
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से की एलएलएम की पढ़ाई
दरभंगा जिले की दो सगी बहनों शिप्रा कुमारी और नेहा कुमारी ने 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। उनके साथ-साथ उनके चचेरे भाई आनंद कुमार ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले तीनों उम्मीदवारों ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई की है। तीनो भाई-बहनों की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
परिवार को दिया सफलता का श्रेय
शिप्रा और नेहा के पिता रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर है। वही उनके चचेरे भाई अनंत के पिता एक शिक्षक है। इन तीनों उम्मीदवारों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें उनकी सफलता की प्रेरणा उनके परिवार से मिलती है। जानकारी के मुताबिक उन्हें इस परीक्षा के बारे में उनके चाचा उदय लाल देव जो दरभंगा कोर्ट में वकालत करते हैं, उन्होंने दी थी। उन्होंने ही इन सभी को न्यायिक सेवा परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए इस में बैठने के लिए प्रेरित किया था। एक साथ परिवार के तीनों बच्चों की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों एवं ग्रामीणों के अलावा नाते-रिश्तेदार भी फोन कर परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।
688 अभियार्थियों ने दिये थे इंटरव्यू
बता दें कि 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस परीक्षा पास करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 अगस्त से 6 सितंबर के बीच हुआ था। आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार के मुताबिक मुख्य परीक्षा में 688 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिनमें से 278 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता के लिए 35% के अंक दिए थे, जिसके कारण उन्हें मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया था। वहीं परिणामों को लेकर साझा जानकारी में सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, जहां रोल नंबर और जन्म तारीख के साथ इसमें शामिल होने वाले अभ्यार्थी अपना रिजल्ट देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024