बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC PT Exam) की ऑफिशल डेट के साथ-साथ इस बात की घोषणा भी कर दी गई है कि यह परीक्षा एक पाली में ही आयोजित की जाएगी। इस मामले पर बीपीएससी ने नोटिस जारी कर बताया है कि प्रीलिम्स टेस्ट 21 सितंबर (BPSC PT Exam Date) को आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अब आपके मन में सवाल उठा रहा होगा कि आखिर बीपीएससी प्रीलिम्स टेस्ट के एडमिट कार्ड (BPSC PT Exam Admit Card) कब आयोजित होंगे।
कब मिलेंगे BPSC PT Exam के एडमिट कार्ड
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दे की परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड इस तारीख के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
अब एक ही पाली में होगी BPSC PT परीक्षा
बता दे पहले बीपीएससी परीक्षा की तारीख है। 20 और 22 सितंबर 2022 की 2 पालियों में होने वाली थी, लेकिन परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के साथ इस मामले में एक बैठक का आयोजन किया और इस बैठक में पीटी परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिए कि यह परीक्षा पहले की तरह ही एक ही दिन एक ही शिफ्ट में होगी।
कई बार रद्द हो चुकी है परीक्षा की तारीख
गौरतलब है कि BPSC PT Exam इस साल के मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन 8 मई को पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। 802 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, फिलहाल अभी भी इसकी जांच पड़ताल जारी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024