BPSC DPRO Exam: रद्द हुई 16, 17 व 18 नवंबर को होने वाली परीक्षा, कारण के साथ जाने अगली तारीख

BPSC DPRO Exam Canceled: बीपीएससी की डीपीआरओ की परीक्षा को रद्द करने की आधिकारिक घोषणा बीपीएससी की ओर से ऑफिशल वेबसाइट पर कर दी गई है। इस दौरान परीक्षा रद्द करने के कारणों का भी खुलासा किया गया है, जिसके मुताबिक कई विद्यार्थियों ने डीपीआरओ परीक्षा की डेट एकाएक अपलोड करने पर सवाल उठाए थे। इस दौरान अभ्यार्थियों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए मेल कर अपील भी की थी।

क्या रद्द की गई BPSC DPRO की परीक्षा

बीपीएससी की डीपीआरओ की परीक्षा में भाग लेने वालों अभ्यार्थियों ने सिलेबस को लेकर भी कई सवाल किए। यही वजह रही की परीक्षा की तारीखों को बदल दिया गया है। बता दें कि बिहार के प्रत्येक जिले में एक डीपीआरओ की नियुक्ति की जाएगी। डीपीआरओ यानी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला स्तर के सभी अधिकारिक संचार, इंटरमीडिया मॉनिटरिंग विज्ञापनों के संप्रेक्षण इत्यादि के अलावा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी जवाबदेह माना जाता है। इसी कड़ी में यह परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के सभी चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थियों को डीपीआरओ के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

गौरतलब है कि कई अभ्यर्थियों द्वारा डीपीआरओ परीक्षा की डेट और सिलेबस को लेकर सवाल उठाए गए हैं। अभ्यार्थियों का इस दौरान कहना है कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करने का नियम है। बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का आधा अधूरा सिलेबस मुख्य परीक्षा से कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में छात्रों की परीक्षा की तैयारी भी आधी अधूरी है और यही वजह है कि भारी तादाद में छात्रों ने आयोग को ईमेल लिखकर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की थी।

रद्द हुई BPSC DPRO की परीक्षा

परीक्षार्थियों की इस अपील के चलते ही बीपीएससी की डीपीआरओ की परीक्षा को फिलहाल तय तारीखों पर रद्द कर इसे आगे बढ़ा दिया गया है। मालूम हो कि डीपीआरओ की परीक्षा इसी महीने 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होनी घोषित की गई थी, लेकिन अब इन तारीखों में बदलाव की घोषणा के साथ फिलहाल इनके रद्द होने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। हालांकि अभी नई परीक्षा तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

Kavita Tiwari