बीपीएससी को बिहार में इस नौकरी के लिए नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार, सरकार को लौटाई गई बहाली 

एक तरफ बिहार में बेरोजगारी से अभिशप्त है, यहाँ लाखों की संख्या में ऐसे युवा हैं जो बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, दूसरी तरफ एक ऐसी भी नौकरी है जिसके लिए BPSC को बिहार( Bihar) में एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला। गौरतलब है कि सरकार की अधियाचना के बाद बीपीएससी द्वारा भर्ती निकाली गई थी, लेकिन आयोग को कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला और आयोग ने अधियाचना सरकार को लौटा दिया और इस सम्बन्ध में एक नोटिस (Notice )भी जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग (विज्ञापन संख्या 46/2020) तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर (47/2020) के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी। प्रोफेसर के कुल 58 रिक्त पद थे जिस पर भर्ती किया जाना था। रिक्त पदों में 40 पद सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेसर के थे, तो वहीं 18 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थे।

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। लेकिन आयोग द्वारा एक नोटिस जारी करके इस बात की सूचना दी गई है कि सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पद के लिए एक भी योग्य उम्मीदवार आयोग को नहीं मिल सका। यही वजह है कि आयोग द्वारा यह अधियाचन विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग, बिहार को वापस किया जा रहा है।

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में जो कहा गया है उसके मुताबिक “विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के अंतर्गत प्रकाशित विज्ञापन संख्या 46/2020 की रिक्तियों के विरुद्ध 29 जुलाई 2021 को आयोजित इंटरव्यू में अर्हित उम्मीदवार के अनुपस्थित रहने के कारण कोई भी उम्मीदवार सुयोग्य नहीं पाए गए हैं।” यह कारण बताते हुए आयोग ने कहा है कि ” ….इसलिए भर्ती का अधियान विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार को वापस किया जाता है”।

whatsapp channel

google news

 
Share on