बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का मामला साफ, जाने B.Ed अभ्यर्थियों पर BPSC चेयरमैन क्या बोले?

BPSC Teacher Exam Marking Rule In Exam: बिहार में इस महीने 1.70 लाख पदों के लिए शिक्षित बहाली परीक्षा होने वाली है। यह परीक्षा बीएससी की ओर से आयोजित की जाएगी वहीं इस परीक्षा से पहले बीपीएससी चेयरपर्सन अतुल प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने अपने इस बयान में कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा अपने तय समय पर 24, 25 और 26 अगस्त को दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

क्या B.Ed अभ्यार्थी भी दे सकते है BPSC परीक्षा?

साथ ही इस दौरान उन्होंने B.Ed की डिग्री वाले उन अभ्यार्थियों को लेकर भी बयान दिया, जिनके मन में राजस्थान मामले को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने B.Ed धारी अभ्यर्थियों के प्राइमरी पदों पर बहाली की स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच नहीं की जाएगी। बीएड धारी अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में आवेदन किया है और वह इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

इस दौरान बीएससी अध्यक्ष ने अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार शिक्षक बहाली पर सभी तरह के कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीपीएससी पहली बार यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में कई अलग-अलग तरह की शंकाएं हैं, उन्हें नहीं पता है कि पेपर कैसा आएगा? उसका पैटर्न कैसा होगा? इसलिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

साथ ही अतुल प्रसाद ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वह सभी परीक्षा में बैठ सकते हैं। हालांकि इस एग्जाम के जरिए उनकी पात्रता की जांच नहीं की जाएगी। बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही जांच पड़ताल होगी।

राज्य सरकार या एनसीटीई ही लेगा फैसला

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पिछले दिनों बीएड धारी को प्राइमरी शिक्षक की भर्ती से बाहर करने के आदेश के बाद से अभ्यार्थियों में मची खलबली को भी खत्म कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन बीएड धारियों ने प्राइमरी शिक्षक के पद पर आवेदन किया है, वह फिलहाल परीक्षा दे सकेंगे। उनकी नियुक्ति पर फैसला राज्य सरकार या एनसीटीई ही लेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।