भारत में शुरू हुई इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, 4 घंटे की चार्जिंग पर 140km की दुरी तय करेगी

भारतीय ईवी निर्माता Enigma ऑटोमोबाइल्स ने बताया कि उसने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कैफे रेसर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप के जरिए या वेबसाइट पर इस बाईक की बुकिंग की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, बाइक को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक कि यह ई बाइक दिवाली 2021 से पहले देश में रिटेल के लिए आ जाएगा।

सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज

Engima Cafe Racer इलेक्ट्रिक बाइक मे एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 5.6 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी सेल प्रदान करने की क्षमता रखती है। कंपनी द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि Engima Cafe Racer की बैटरी 5000 साइकिल तक की पेशकश कर सकती है, और सिटी मोड में करीब 140 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही यह बाइक 136 किमी प्रति घंटा की दर से स्पीड देती है। Engima Automobiles के द्वारा यह भी कहा गया है कि कैफे रेसर का प्रदर्शन पारंपरिक, IC इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिलों के बराबर ही है।

चार्जिंग और वारंटी

अगर चार्जिंग की बात करें तो एक स्टैंडर्ड चार्जर के साथ, Engima Cafe Racer की बैटरी को 3 घंटे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि फुल चार्ज होने मे यह चार घंटे का समय लेती है। खास बात यह है कि कंपनी द्वारा इस Cafe Racer बाइक के बैटरी पैक पर पांच साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और टायरों के लिए तीन साल की वारंटी भी दिया जा रहा है। यह बात इसके नाम से भी स्पष्ट है कि इसके डिजाइन को नियो-रेट्रो स्टाइलिंग तत्वों के साथ एक कैफे रेसर के तौर पर बनाया गया है।

Engima Cafe Racer में आपको गोल हेडलैंप, फोर्क गैटर, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, वायर-स्पोक व्हील्स और सिग्नेचर कैफे-रेसर-स्टाइल काउल के साथ सिंगल-पीस पीस सीट भी दिया जाता है। मोटरसाइकिल को सिल्वर रंग के फॉक्स टैंक, सफेद टेल सेक्शन और ब्लैक-आउट सेंट्रल पैनल और ग्लॉसी फिनिश रिम्स के साथ एक अच्छी कॉन्ट्रास्ट अपील दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on