मात्र 499 रूपए मे बुक करें ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, 24 घंटे मे बुक हुए एक लाख से अधिक स्कूटर्स

कैब प्रदाता कंपनी ola बहुत ही आकर्षक ऑफर के साथ बाज़ार मे कदम रखी थी और अब इसके रुझान भी दिखाने लगे हैं। ola महज 499 रूपए की टोकन अमाउंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग का ऑफर लेकर आई थी, जिसके बाद उपभोक्ता द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग के लिए टूट पड़े। मात्र 24 घंटे मे एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग हो चुकी है, जो कि काफी शानदार है। अब कहा जा रहा कि कम्पनी इस स्कूटर्स की होम डिलीवरी करने की तैयारी मे है।

18 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज हो चलेगी 75 km

अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे मे कंपनी की तरफ से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, रिपोर्ट से मिली जानकारी के आधार पर यह पता चला है कि ola की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 18 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज हो जायेगी और और फिर इससे 75 किलोमीटर तक सफर किया जा सकेगा, पूरी तरह चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी स्कूटर का डीलरशिप नहीं देगी, बल्कि पूरे देश मे ग्राहको के लिए होम् डिलिवरी की सुविधा मुहैया करायेगी। वैसे भी अब होम डिलिवरी का प्रचलन बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक होम डिलिवरी से ग्राहकों तक स्कूटर्स तेजी से पहुच जाएंगे, देश मे विभिन्न जगहों पर स्टोरेज हब बनाए जाएंगे, फिर वहाँ से ola के स्कूटर्स की डिलिवरी होगी।

ग्राहक सीधे कंपनी से खरीदेगें स्कूटर्स

ola ने स्कूटर्स की बिक्री के लिए प्रत्यक्ष बिक्री की नीति अपनाई है जिसके तहत इच्छुक ग्राहकों को स्कूटर्स खरीदने के लिए वाहन निर्माता से सीधे बात करनी होगी। गौरतलब है कि मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भी अपनी कारें ग्लोबली की बिक्री के लिए यही नीति अपनाती है। वहीं मर्सिडीज़ बेन्ज़ जैसी लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी भी इस वर्ष के अंतिम महीनो तक भारत में अपने वाहन बेचने के लिए इसी मॉडल का इस्तेमाल करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक ओला ने इलेक्ट्रिक स्कुतर की बिक्री के लिए एक लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट बनाया है, जिसे वाहनों की डिलीवरी प्रोसेस का सारा काम सौंपा जाएगा। बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक, प्रत्येक मामले में यह डिपार्टमेंट ग्राहकों को सहायता प्रदान करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग से लेकर वाहन के लिए लोन के आवेदन तक सबकुछ के लिए ऑनलाइन प्रोसेस हैं। लेकिन इसके पार्ट्स बदलवाने और सर्विस करवाने जैसे कार्य कहां होंगे यह अभी तय नहीं किया गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment