BMW E-Scooter Price, Feature And Mileage: दुनिया भर के तमाम देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डिमांड ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। इस कड़ी में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वर्कर को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपना एक धांसू टू-व्हीलर मार्केट में उतारा है। बता दें बीएमडब्ल्यू ने इसका नाम CE 02 रखा है, जिसे कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
लॉन्च हुआ BMW E-Scooter CE 02
बीएमडब्लयू के CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च के साथ ही लोगों के बीच पापुलैरिटी बटोरना शुरू कर दिया है। बता दे कंपनी का यह स्कूटर अमेरिकन डॉलर के मुताबिक 7599 डॉलर का है, यानी आप इसे भारतीय करेंसी के मुताबिक 6.3 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में फीचर से लेकर इसकी माइलेज, इसके इंजन और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
गौरतलब है कि सिटी लाइट को फोकस कर बनाया गया ये CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। हालांकि स्कूटर में सिंगल और डबल बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसके चलते आप इसकी रेंज को बढ़ा भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
भारत में कब आएगा बीएमडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक स्कूटर
बात बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च होने की करें, तो बता दे कि कंपनी की ओर से इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 1 साल के अंदर यह स्कूटर भारत की सड़कों पर भी दौड़ता नजर आ सकता है। हालांकि इंडियन मार्केट के हिसाब से इसकी कीमत ग्राहकों को काफी ज्यादा लग सकती है, क्योंकि भारत में इस रेंज के स्कूटर 1 लाख रुपए की कीमत में मौजूद है, लेकिन बता दें कि बीएमडब्ल्यू इसमें आपको कई खास फीचर दे रही है।
बढ़ा सकते हैं बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
कंपनी की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 किलो वाट का बैटरी पैक दिया गया है, जो 45 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देता है। वही बता दें कि इसका ड्यूल बैटरी वैरीअंट इसके पहले ऑप्शन से ज्यादा महंगा है। कंपनी के मुताबिक ये आपको 90 किलोमीटर की ज्यादा रेंज देने में सक्षम है। सिंगल स्कूटर को यूरोपियन देश में टीनएजर्स पर फोकस करते हुए लॉन्च किया गया है।
बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस
बता दे बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के शुरुआती मॉडल जो कि 45 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं है। दरअसल यूरोपीय देशों में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक के ड्राइविंग वहीकल्स के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। हालांकि भारत में यह स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ऐसे में भारत में आपको इसे चलाने के लिए लाइसेंस लेना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024