699 रुपए में खरीदे मेटा वेरीफाइड, Facebook और Instagram दोनों पर आ जायेगा ब्लू टिक

Blue Tick On Facebook And Instagram: सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जिसके बिना लोग अपनी जिंदगी तो दूर छोड़िए अपने एक दिन को भी इमेजिन नहीं कर सकते। बदलते दौर के साथ आजकल बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सोशल मीडिया के आदी हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल सोशल मीडिया कंपनी मेटा की ओर से इसकी वेरीफाइड सेवा को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसके बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर यूजर ब्लू वेरीफाइड अब आसानी से खरीद सकते हैं। बता दें यह सेवा मोबाइल ऐप के जरिए लांच की गई है और यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए ₹699 का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मेटा की योजना अगले कुछ महीनों में ₹599 का ऑफर करने वाली है।

699 रुपए में खरीदे फेसबुक-इंस्टाग्राम का ब्लू टिक

इस मामले पर मेटा कंपनी के आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि मेटा वेरीफाइड अब भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध होगा और यूजेस iOS और Android पर ₹699 के भुगतान के साथ इसका मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। मालूम हो कि अगले महीने से वह इस योजना को ₹599 प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर खरीदने का ऑप्शन देने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में अपने अकाउंट पर वेरिफिकेशन टिक के लिए यूजर्स को इसका भुगतान करने के अलावा अपने अकाउंट गवर्नमेंट आईडी से वेरीफाइड भी कराने होंगे।

वेरीफिकेशन के बाद मिलेंगे खास सुविधाएं

बता दे मेटा की ओर से इस वेरिफिकेशन के साथ मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है। मेटा ने बताया है कि वेरीफाइड अकाउंट को उसके जैसे फेक अकाउंट बनाने से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही अकाउंट को बेहतर सपोर्ट भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबली कई देशों में मेटा वेरीफाइड की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही भारत में इसका विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा इसके वेरिफिकेशन में भी क्राइटेरिया दिया जाएगा, जिसके तहत अकाउंट पर अब तक ब्लूटिक दिए जाते थे।

सोशल मीडिया पर ब्लूटिक के लिए मान्य होंगी कुछ शर्तें

कंपनी की ओर से साझा जानकारी में मेटा वेरिफिकेशन के सब्सक्रिप्शन को हासिल करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है, जिसके तहत अकाउंट होल्डर का 18 साल का होना जरूरी है। इसके साथ ही अकाउंट पर एक्टिव होना भी जरूरी है। साथ ही अकाउंट पर दिया गया पूरा नाम और प्रोफाइल फोटो भी अपडेट करना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा जिस यूजर की ओर से आईडी बनाई गई है उसकी गवर्नमेंट आईडी के जरिए उसके अकाउंट का मिलान किया जाएगा। साथ ही यूज़र को यह भी ध्यान रखना होगा कि वह कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन ना करें।

मालूम हो कि फेसबुक और इंस्टाग्राम से पहले ट्विटर पर ब्लूटिक की शुरुआत की जा चुकी है। सबसे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एलन मस्क की ओर से यह बदलाव किया गया था। टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए भुगतान करने वाले यूजर्स को भी अकाउंट पर ब्लूटिक और साथ में कुछ अतिरिक्त फीचर भी ऑफर किए जाते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के लिए भारत में वेब पर ₹650 और ऐप्स पर ₹900 माह से भुगतान यूजर्स को करना होता है। टि्वटर के मुकाबले मेटा आपको दो प्लेटफार्म के लिए सस्ते में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

Kavita Tiwari