क्या और कब बदलवाना चाहिये बाइक का इंजन ऑयल? इन 4 तरीकों से रखें अपनी बाइक का ख्याल

Bike Engine Oil Tips: अगर आप भी बाइक लवर हैं तो यह बात तो बखूबी जानते होंगे कि बाइक का इंजन उसका दिल होता है, ऐसे में दिल का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि बाइक की पावर, माइलेज सहित फ्यूल का खर्च यह सारी जरूरतें इंजन पर ही निर्भर करती है। ऐसे में इंजन आयल, इंजन के अंदर कंपोनेंट्स के बीच लुब्रिकेंट का काम करता है, जिसके जरिए इंजन सुचारू रूप से चलता है। यह इंजन के कंपोनेंट्स को टूट-फूट से भी बचाते हैं।

इसके अलावा इससे कॉम्पोनेंट्स के बीच चिकनाहट बनी रहती है, लेकिन एक समय बाद यह खराब होने लगता है, जिसके बाद यह बेहद जरूरी होता है कि आप इसे समय रहते बदल दें। ऐसे में किन परिस्थितियों में इंजन ऑयल को बदलना चाहिए और किस तरह से आप अपनी बाइक के इंजन का ख्याल रख सकते हैं? इन बातों के बारे में डिटेल में यहां जानिए…

इंजन की आवाज

जब भी आपकी बाइक का इंजन सामान्य से तेज आवाज करें, तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपको अपनी बाइक का इंजन ऑयल बदलना चाहिए। दरअसल इंजन के अंदर के कॉम्पोनेंट्स कम लुब्रिकेट होंगे और वह इसी वजह से ज्यादा आवाज करता है। कॉम्पोनेंट्स कम लुब्रिकेंट होने से आपस में रगड़ खाने लगते हैं और इसी की वजह से आवाज आने शुरू हो जाती है।

इंजन ऑयल का काला और किरकिरा होना

इसके साथ ही मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल चेक करने के लिए एक लिपस्टिक भी दी जाती है। जब आपकी बाइक का इंजन ठंडा हो जाए. तब डिपस्टिक से इंजन ऑयल को जरूर जांच लें और इंजन ऑयल को छूकर देखें। अगर वह किरकिरा है और काला हो गया है तो यह सही समय है कि आप अपनी बाइक के इंजन ऑयल को बदल दें।

इंजन ऑयल लेवल

वहीं जब आप डिपस्टिक से इंजन ऑयल का लेवल चेक करें, तब डिपस्टिक से चेक करने के दौरान इंजन ऑयल का लेवल कितना है यह भी जरूर चेक करें। क्योंकि यह एक तय लेवल से कम नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो इंजन ऑयल को तुरंत बदलवा लें, वर्ना परेशानी हो सकती है।

इंजन ऑयल की अलर्ट लाइट

वही अब बाइक में एक नई आधुनिक तकनीक भी आ गई है। इस आधुनिक तकनीक के तहत मोटरसाइकिल में इंजन सेंसर दिया गया होता है, जो आपकी मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वार्निंग लाइट के जरिए यह बताता है कि इंजन में ऑयल की क्या स्थिति है। अगर आपकी बाइक में यह फीचर है, तो आप इसे देखकर बड़ी आसानी से अपने इंजन ऑयल की रीसेंट कंडीशन को समझ सकते हैं।

Kavita Tiwari