बिहार के युवा इंजीनियर की डिवाइस दिलायेगी जलजमाव से निजात, बतायेंगी कहां जाम है सीवरेज

हर शहर, हर गांव, हर गली… सीवरेज सिस्टम (Sewerage system) के कारण जलजमाव की समस्या से जूझती है। ऐसे में गोपालगंज जिले के एक युवक (Gopalganj Young Engineer) ने लोगों की समस्या का निदान ढूंढ लिया है, इनका नाम बलराज अर्पित (Young Engineer Balraaj Arpit) है। इंजीनियर बलराज अर्पित ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिससे सीवरेज सिस्टम के एग्जाम होते ही इसकी जानकारी मिल जाएगी और तुरंत ही सीवरेज सिस्टम (Smart Sewerage system) के जाम हो जाने की समस्या का निदान किया जा सकेगा। बलराज अर्पित की यह डिवाइस सरकार के स्मार्ट सीवरेज सिटी प्रोजेक्ट (Smart Sewerage Device Project) में काफी कारगर साबित होगी।

इंजीनियर बलराज ने बनाई स्मार्ट सीवरेज डिवाइस

गोपालगंज के इंजीनियर बलराज आर्पित ने स्मार्ट डिवाइस को बनाया है, जिसके जरिए सीवरेज सिस्टम के जाम होते ही तुरंत इसकी जानकारी मिल जाएगी और तुरंत ही इसकी समस्या को खत्म भी कर दिया जायेगा। इस डिवाइस से न सिर्फ लोगों की बड़ी समस्या का सामाधान होगा, बल्कि साथ ही जलभराव से भी शहरों को बचाया जा सकेगा। साथ ही यह डिवाइस जहरीली गैस बनने की सूचना देने में भी सक्षम है। बता दे इस स्मार्ट सीवरेज डिवाइस को बनाने में कुल ₹10000 की लागत आई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि सौर ऊर्जा से चलती है।

कौन है गोपालगंज के इंजीनियर बलराज अर्पित

गोपालगंज के थावे प्रखंड के विदेशी टोला निवासी स्वर्गीय डॉक्टर बलरामजी प्रसाद के बेटे बलराज अर्पित ने इस डिवाइस को बनाया है। उनका कहना है कि वह अपने जिले गोपालगंज को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं। बलराज ने आठवीं तक की पढ़ाई गोपालगंज में ही की है और आगे की पढ़ाई के लिए वह पटना चले गए थे। 10वीं 12वीं पटना से करने के बाद उन्होंने जेके लक्ष्मी पति विश्वविद्यालय जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। उनका यंत्रीक्ष आइओटी (इंटरनेट आफ थिंक) प्लेटफार्म डिपार्टमेंट आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च अंतर्गत नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट आफ कार्पोरेशन से रजिस्टर्ड है।

बलराज का कहना है कि सीवरेज सिस्टम के सही नहीं होने के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। सीवरेज जाम होने से सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इसी से सड़क की सेहत भी बिगड़ती है। जलजमाव के साथ-साथ जर्जर सड़कों का प्रभाव क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है। साथ ही मानव स्वास्थ्य भी इससे काफी बड़े स्तर पर प्रभावित होती है। इसलिए शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सीवरेज सिस्टम का स्मार्ट होना बेहद जरूरी है।

whatsapp channel

google news

 

स्मार्ट सीवरेज डिवाइस देगी आपको सीवरेज जाम का अलर्ट

बलराज अर्पित का कहना है कि उनकी यह स्मार्ट सीवरेज डिवाइस चार अलग-अलग सेंसर के साथ बनाई गई है। इसमें टेंपरेचर सेंसर, वॉटर फ्लो सेंसर, गैस सेंसर और वॉटर लेवल सेंसर शामिल है। सीवरेज के जाम होते ही यह डिवाइस आपको अलर्ट कर देगी। गैस सेंसर में जहरीली या अन्य तरह की गैस बनने के बाद ही आपको अलर्ट करेगी। फिलहाल स्मार्ट सीवेज डिवाइस का सर्वर वर्ल्ड वाइड वेब आधारित है, लेकिन बाद में इसे ऐप पर भी लाने की तैयारी चल रही है।

कैसे काम करती है स्मार्ट सीवरेज डिवाइस

स्मार्ट सीवरेज डिवाइस के अंदर कई तरह के फीचर दिए गए हैं, जो इसकी अलग-अलग स्थिति के हिसाब से आपको अर्लट देंगे। यह डिवाइस सीवरेज को पूरी तरह से मॉनिटर करेगी और सीवरेज की स्थिति के आधार पर ही आपको अलर्ट भी भेजेगी।

  • सीरवेज जाम : सीवीरेज जाम होने की स्थिति में अलर्ट मिलेगा।
  • मानीटर सीरवेज : डिवाइस सीवरेज की पूरी मानीटरिंग करेगी।
  • ट्रैक समस्या : यदि किसी जगह पर बार-बार सीवरेज जाम की समस्या होती है तो उसे हम ट्रैक कर उसका स्थायी निदान कर सकते हैं।
  • रियल टाइम मानीटरिंग : शहर के सीवरेज सिस्टम की हम रियल टाइम मानीटरिंग कर पाएंगे। इसमें पुराने रिकार्ड्स भी रहेंगे।
  • सफाईकर्मियों को अलर्ट : डिवाइस के माध्यम से सीवरेज जाम व जहरीली गैस होने की स्थिति में सफाईकर्मियों को अलर्ट मैसेज मिल जाएगा।
  • प्रेडिक्ट जाम : किसी खास अंतराल में किसी जगह पर सीवरेज जाम की समस्या है तो रिपाेर्ट के आधार पर हम इसे पहले ही जान पाएंगे।
  • सीवरेज जाम का उचित कारण ढूंढना: डिवाइस की मदद से हम बार-बार सीवरेज जाम होने वाली जगह की पड़ताल कर समस्या का उचित कारण ढूंढ पाएंगे।
Share on