बिहार: केवल 600 रुपए में कर सकते हैं राजगीर समेत इन पर्यटन स्थलों की सैर, जाने कहाँ से करा सकते है बुकिंग

कोरोना की दूसरी लहर का दौर खत्म होते ही सैर-सपाटे के शौकीन सैलानियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राज्य भर मे अनलाक 6 लागू किया जा चुका है, जिसके बाद राज्य के सभी पर्यटन स्थलों को पूरी तरह खोल दिया गया है। सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक पर्यटक इन स्थानों पर सैर कर सकते हैं, लेकिन साथ ही पर्यटको को कारोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जारी किए गए गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। नालंदा पुरावशेष, नालंदा विश्वविद्यालय, विश्व शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, सोन भंडार गुफा, वेणु वन, राजगीर रोपवे आदि स्थल को पहले की तरह खोल दिए गए हैं। लेकिन मास्क लगाए बिना किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जायेगी।

यहाँ से करा सकते हैं बुकिंग

पर्यटन विकास निगम के टूर पैकेज के अंतर्गत राजगीर, नालंदा और पावापुरी जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर भी जाया जा सकता है। इस सैर के लिए पर्यटकों को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के आर ब्लाक स्थित कार्यालय के काउंटर से टूर पैकेज के लिए बुकिंग करानी होगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए बुकिंग की शुल्क छह सौ रुपए निर्धारित किया गया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को नालंदा विश्वविद्यालय, नालंदा संग्रहालय, विश्व शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, सोन भंडार गुफा, मनियार मठ, ब्रह्मकुंड, विरायतन, पांडू पोखर, वेनू वन, जल मंदिर आदि जगह ले जाया जाएगा, जो कि अन लॉक 6 के बाद पूरी तरह खुल चुका है।

बता दे कि पटना मे भी सभी ऐतिहासिक, दर्शनीय स्थल और पार्क वगैरह खोल दिए गए है। यहाँ भी आप काफी वक्त गुजार सकते हैं। पटना जू के साथ पटना म्‍यूजियम, बिहार म्‍यूजियम, ईको पार्क और ऊर्जा पार्क भी खुल चुके हैं और यहाँ लोगों की भीड़ लग रही है। पटना में गंगा में पानी बढ़ा हुआ है, और बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है, जिसे देखने के लिए भी रिवर फ्रंट के घाटों पर सैलानी जुट रहे हैं, हालांकि यहां पर्याप्‍त सावधानी बरते जाने की जरूरी है। पानी के नजदीक जाकर बाढ़ को कैमरे मे कैद करना खतरनाक साबित हो सकता है क्यूँकि घाटों पर फ‍िसलने का डर बना हुआ रहता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on