Bihar sanitary pad girl: बिहार (Bihar) की एक युवती द्वारा आईएएस अधिकारी से सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में फ्री सेनेटरी पैड (Sanitary Pad) को लेकर किए गए सवाल पर मचा हंगामा हर दिन बयानबाजी के गलियारों में घिरता नजर आ रहा है। वहीं इस मामले के बाद सुर्खियों में आई फ्री सेनेटरी पैड की मांग करने वाली युवती को पैन हेल्थकेयर कंपनी (PAN Healthcare Company) बड़ी सौगात देने वाली है। कंपनी ने युवती की बात का समर्थन करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि वह अपने खर्चे पर लड़कियों को मुफ्त सेनेटरी पैड मुहैया कराएगी। साथ ही कंपनी ने बिहार की इस बहादुर लड़की की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा भी ले लिया है। बता दे बच्ची को यह खर्च कंपनी द्वारा उसके परिजनों की मदद से दिया जाएगा।
सेनेटरी पैड पर वैश्विक चर्चा जरूरी
सेनेटरी पैड की मांग को लेकर पैन कंपनी ने अपना पक्ष जाहिर करते हुए कहा- समाज तेजी से बदल रहा है, लेकिन आज भी महिलाओं के मासिक धर्म को टैबू समझा जा रहा है। इसलिए आज जरूरत है कि खुद लड़कियां आगे बढ़कर इस मुद्दे को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लाएं अब इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा और बहस की जरूरत है।
बिहार की बच्ची ने उठाया फ्री सेनेटरी पैड का मुद्दा
गौरतलब है कि यूनिसेफ की ओर से इस मामले में आयोजित राज्यस्तरीय एक कार्यक्रम में स्कूल की बच्ची द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था। इस दौरान बिहार में रहने वाली स्कूल की इस छात्रा ने स्कूल में पूरे साल सेनेटरी पैड के मुफ्त मुहैया कराने की मांग रखी थी। हालांकि इसके जवाब में आईएएस अधिकारी हरजीत कौर भामरा द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से बेतुका था। उन्होंने कहा था कि आज सेनेटरी पैड फ्री दिया जाए, तो आने वाले वक्त में कंडोम की मांग भी करने लगोगी।
पैन हेल्थकेयर ने किया बच्ची का समर्थन
एक आईएएस अधिकारी द्वारा दिये गए इस शर्मनाक बयान के बाद बिहार सरकार को भी चौतरफा किरकिरी झेलनी पड़ी थी। आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ कि उन्हें कई लोगों ने उनके इस बयान के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद सेनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी पैन हेल्थकेयर ने बच्ची का समर्थन किया। कंपनी के सीईओ चिराग ने कहा कि वह इस बहादुर बच्ची के इस कदम का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर व्यापक बहस होनी जरूरी है।
फ्री सैनेटरी पैड के साथ मिलेगी फ्री शिक्षा
बिहार के बेगूसराय में रहने वाली इस युवती का नाम रिया कुमारी है। रिया का यही कहना है कि उनका सवाल गलत नहीं है वह खुद सेनेटरी पैड खरीद सकती है, लेकिन देश में कई ऐसी युक्तियां है जो इसका खर्च नहीं उठा सकती। खासतौर पर स्लम एरिया में रहने वाली लड़कियां तो इसका खर्च बिल्कुल भी नहीं उठा सकती। इसलिए उन्होंने यह मुद्दा खुद उठाया। उन्होंने यह मुद्दा सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन तमाम लड़कियों के स्वास्थ्य को लेकर उठाया जो इसे खरीद पाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मंच पर सिर्फ मुद्दा उठाने गई थी। उनका उद्देश्य लड़ाई करना या पब्लिसिटी पाना नहीं था।
पैन इंडिया हेल्थ केयर ने दिया खास ऑफर
वहीं आईएएस अधिकारी और बच्ची के बीच का यह वीडियो वायरल होने के बाद पैन इंडिया हेल्थ केयर के सीईओ चिराग पेन ने कहा कि स्कूलों में सेनेटरी पैड कंपनी की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे, लेकिन यह बड़ी बात नहीं है ।उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर व्यापक बनाने वाली बच्ची रिया कुमारी की पढ़ाई का खर्च भी उठाने का जिम्मा कंपनी की ओर से लिया है। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि ऐसी तमाम लड़कियां आगे आए और पीरियड के दौरान की बलिडिंग को लेकर खुलकर बात करें। उन्होंने कहा कि वह एक व्यक्ति के तौर पर बच्ची की बहादुरी की तारीफ करते हैं।